भोपाल में आयोजित कार्यक्रम
भोपाल में आयोजित कार्यक्रमSocial Media

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में बोले सीएम- मध्यप्रदेश जन अभियान के साथियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर किया काम

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही कई महत्वपूर्ण बातें, आइये जानें...

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन, बहनों के पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और बहनों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र बांधकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

मध्यप्रदेश जन अभियान ने अद्भुत काम किया: CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश जन अभियान ने अद्भुत काम किया है। यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का तथा छोटी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया है। MP Jan Abhiyan अद्भुत संगठन है जो आज सेवा का वटवृक्ष बन गया है। जब यह वटवृक्ष नशामुक्ति, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के काम कर सबको विकास की छाया दे रहा था। तब सवा साल की सरकार ने इस वटवृक्ष को काटने की कोशिश की।

MP Jan Abhiyan, नवांकुर प्रस्फुटन समितियां और उनसे जुड़े बाकी संगठन जमाने के लिए जीने वाले संगठन हैं।

सीएम शिवराज

साथ ही सीएम शिवराज ने कहा- आज बहनों ने राखी बांधी है। यह सिर्फ कच्चा धागा नहीं, भाई और बहन के बीच स्नेह व प्रेम का बंधन है। मैं पूरे प्रदेश की बहनों को वचन देता हूँ कि अपनी बहनों के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। शानदार सड़कों का निर्माण यहाँ हुआ है। सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछा है। कोई खेत सूखा न छूटे, इसके लिए हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।

कमलनाथ पर कसा तंज :

कमलनाथ पर तंज कसते हुए सीएम बोले- कमलनाथ जी ने सीएमसीडीएलपी के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया, नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। समाजसेवा का काम करने वाले, नदियों को सदानीरा बनाने वाले, छोटी जल संरचनाएं बनाने वाले इन लोगों ने कमलनाथ जी आपका क्या बिगाड़ा था।

वही, सीएम ने कहा कि, कोविड के संकट में चाहे लोगों को समझाने का मामला हो, लॉकडाउन को सफल बनाने का मामला हो या वैक्सीन लगवाने का मामला हो, MP Jan Abhiyan के साथियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर काम किया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने, ई-केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गाँव-गाँव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे, ई-केवाईसी की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश जन अभियान के सफल प्रयासों की प्रदर्शित करती "प्रेरणा पथ" पुस्तिका तथा प्रस्फुटन, नवांकुर एवं स्वैच्छिक संगठनों के ट्रेनिंग मैनुअल का लोकार्पण किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co