धार में बोले CM- पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में कपड़ों की कई फैक्ट्रियां खुलेंगी, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

धार, मध्यप्रदेश: आज मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के मध्य 'पीएम मित्र पार्क' के लिए MoU साइन किया गया।
धार में बोले CM- लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
धार में बोले CM- लाखों लोगों को मिलेगा रोजगारPriyanka Yadav-RE

धार, मध्यप्रदेश। आज धार में आयोजित "पीएम मित्र पार्क" का शुभारंभ एवं एमओयू हस्ताक्षर तथा महिला सम्मलेन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पधारे केंद्रीय कपड़ा, वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

धार जिले के गंधवानी में आयोजित कार्यक्रम

धार जिले के गंधवानी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने जिले में 126.74 करोड़ की लागत के चार सीएम राइज स्कूलों का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही सीएम ने कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

आज मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में धार जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय और मध्यप्रदेश सरकार के मध्य 'पीएम मित्र पार्क' के लिए MoU साइन किया गया।

इस पार्क की सौगात के लिए मैं PM का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ: CM

मुख्यमंत्री बोले- मैं अभिभूत व आनंदित हूँ कि धार में पीएम मित्र पार्क से मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास को नई गति मिलेगी और हमारे लाखों नौजवान बेटे-बेटियों को रोजगार मिलेगा। मध्यप्रदेश को पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की सौगात के लिए मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ, इस पार्क के माध्यम से 2 लाख नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

PM ने आज हमें पीएम मित्र पार्क की अद्भुत सौगात दी है। यहां 6 हजार करोड़ के निवेश आने के प्रस्ताव आ चुके हैं। पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क से 2 लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारे जनजातीय भाइयों-बहनों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए हमने सभी जनजातीय ब्लॉकों में "पेसा कानून" लागू किया है। ताकि उन्हें जल, जंगल और जमीन के अधिकार प्राप्त हो सकें

  • हम मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक नई योजना प्रारंभ कर रहे हैं "मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना" युवा काम भी सीखेंगे और 8 से 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक कमाई भी करेंगे।

  • अब अंग्रेजी हमारे बच्चों के सपनों की राह में रोड़ा नहीं बन पाएगी। अब युवा बेटा-बेटी मध्यप्रदेश में हिन्दी में भी मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com