सामूहिक कन्या विवाह समारोह में बोले सीएम- बहनों के खाते में हर महीने डाले जाएंगे 1 हजार रुपए
सागर, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में गढ़ाकोटा सागर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज का मंत्री भार्गव गोपाल ने स्मृति चिह्न स्वरूप प्रतिमा भेंटकर कर स्वागत व अभिनंदन किया है, इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही बातें कही है।
रहस मेला प्रांगण, गढ़ाकोटा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन
सम्मेलन में सीएम ने कहा-
आज सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम शिवराज ने कहा कि, मध्यप्रदेश में बेटियों के लिए अनेक योजनाएं हैं। बेटी पैदा हो तो लाड़ली लक्ष्मी योजना। बेटी स्कूल जाए तो किताबें, यदि दूसरे गांव की स्कूल जाए तो साइकिल और अलग-अलग स्कॉलरशिप की योजनाएं, यहां सामाजिक समरसता का कुंभ है। सभी जाति, सभी समाज के लोग यहां मौजूद हैं। यह समरसता का यज्ञ है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एक ही लक्ष्य है कि बहन और बेटियां सुखी रहें।
लाड़ली बहना योजना से बहनों की जिंदगी बदलेगी। बहनों की जिंदगी में हताशा न रहे, निराशा न रहे। इसलिए तय किया है कि जिनके परिवार की आमदनी ₹ ढाई लाख सालाना से कम है, परिवार में 5 एकड़ से कम जमीन है। उन बहनों के खाते में हर महीने ₹ 1 हजार डाले जाएंगे।
सीएम शिवराज
सीएम बोले- 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' दुनिया में महिलाओं के कल्याण की सबसे बड़ी योजना है। इससे लाखों बहनें लाभान्वित होंगी। बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने देंगे, चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आएंगे, ये मेरे जीवन का संकल्प है "कल्याण की कई योजनाएं हैं। हमारे रहते कोई अनाथ नहीं रह सकता। कोविड के अलावा भी कोई बच्चा यदि अनाथ हो तो, ऐसे बच्चों को भी हर महीने ₹ 4 हजार पेंशन दी जाएगी वही शाहपुर में इस साल जुलाई से कॉलेज प्रारंभ हो जाएगा।
2100 कन्याओं के विवाह के संकल्प को पूरा करने के लिए गोपाल भार्गव जी को बधाई: सीएम
आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, गोपाल भार्गव जी केवल राजनेता नहीं समाज सुधारक भी हैं। मध्यप्रदेश के विकास के लिए वह सदैव संकल्पित रहते हैं। 2100 कन्याओं के विवाह के संकल्प को पूरा करने के लिए गोपाल भार्गव जी को बधाई, उन्होंने समाज सेवा का नया रिकॉर्ड बनाया है मध्यप्रदेश में मेरे तथा BJP की सरकार के रहते किसी भी कन्या के माता-पिता को उसके विवाह हेतु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। वैवाहिक बंधन में आज बंध रहे बेटे-बेटियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं। आपका भावी जीवन सुखद और मंगलकारी हो, यही कामना करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।