'गौरव दिवस' पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में बोले CM
'गौरव दिवस' पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में बोले CMSocial Media

'गौरव दिवस' पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में बोले CM- 'जैत मेरे रोम-रोम में रमा और हर सांस में बसा है'

मध्यप्रदेश: विशेष ग्राम सभा में सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने जो भी सीखा जैत की माटी से सीखा और यहां के बुजुर्गों के आशीर्वाद से सीखा।

मध्यप्रदेश। आज नर्मदा जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कई जिलों के कार्यक्रम में शामिल हो रहे है, आज ग्राम जैत के 'गौरव दिवस' पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बाते कही है, आइये जानें...

ग्राम जैत के 'गौरव दिवस' पर आयोजित विशेष ग्राम सभा

विशेष ग्राम सभा में सीएम ने कहा-

विशेष ग्राम सभा में सीएम शिवराज ने कहा कि, मैंने जो भी सीखा जैत की माटी से सीखा और यहाँ के बुजुर्गों के आशीर्वाद से सीखा। आज जो भी हूँ नर्मदा मैया और जैत की माटी की वजह से हूँ। जैत मेरे रोम-रोम में रमा है और हर सांस में बसा है। गौरव दिवस पर खेल का आयोजन बहुत जरूरी है। जिंदगी में उत्साह और आनंद होना चाहिये। विकास के भी काम हम करें, मिलकर करें। जैतवालों, अपने गांव का सम्मान, इस माटी की शान और आपकी आन मैंने पूरी दुनिया में बढ़ाने की कोशिश की है।

बहन-बेटियों की जिंदगी भी आनंद और प्रसन्नता से भरी होनी चाहिये: CM

मुख्यमंत्री शिवराज बोले- बहन-बेटियों की जिंदगी भी आनंद और प्रसन्नता से भरी होनी चाहिये। गांव को नशामुक्त होना चाहिये। नशा, नाश की जड़ है, पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास कीजिए। गांव में जन्मदिन पर पौधे लगाइये। मुझे प्रतिदिन पेड़ लगाते हुए आज दो वर्ष पूर्ण हो गए हैं। जब कोविड हुआ था तब भी मैंने पेड़ लगाया। जैत में भी जमीन तय करके पेड़ लगाए जाएं। प्रदेश भर में 67 लाख लोगों ने जन्मदिन पर पेड़ लगा दिए।

आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हमारी जैत की स्वसहायता समूह की बहनें गाड़ी और हार्वेस्टर की भी मालिक बन गई हैं। मेरा प्रयास है कि मेरी बहनों की आमदनी कम से कम दस हजार रुपये प्रतिमाह हो जाये, ग्राम जैत के गौरव दिवस पर आज मेरे साथ संकल्प लीजिए कि अपना गांव नशामुक्त बनायेंगे, जन्मदिन पर पौधे लगायेंगे, बेटियों का सम्मान करेंगे, गांव को सबसे साफ रखेंगे और जितना संभव हो, बिजली और पानी बचायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com