National Vaccination Day
National Vaccination DaySocial Media

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर संकल्प लें कि सभी जरूरी टीके समय पर स्वयं को और परिवार के सदस्यों को लगवाएंगे: CM

National Vaccination Day: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- टीकाकरण घातक बीमारियों और संक्रामक रोगों से लड़ने में हमारी मदद करता है। हमें सुरक्षा प्रदान करता है।

National Vaccination Day: देशभर में आज के दिन (16 मार्च) को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को मनाने का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन के महत्व को लेकर लोगों को जागरुक करना है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने ट्वीट कर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सीएम ने कही ये बात

ऐसे में आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि, टीकाकरण घातक बीमारियों और संक्रामक रोगों से लड़ने में हमारी मदद करता है। हमें सुरक्षा प्रदान करता है। आइए, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर हम सब संकल्प लें कि सभी जरूरी टीके समय पर स्वयं को और परिवार के सदस्यों को लगवाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

स्वस्थ बच्चों से ही सशक्त प्रदेश और देश बनेगा। यह महान स्वप्न तभी साकार होगा, जब प्रत्येक बच्चे के टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होगा।आइये, NationalVaccinationDay पर संकल्प लें कि बच्चों के टीकाकरण के प्रति जागृति की ज्योत प्रज्ज्वलित कर स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे।

CMशिवराज

VD शर्मा ने किया ट्वीट :

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइये, हम सब संकल्प लें कि सभी जरूरी टीके समय पर स्वयं, परिवार के सदस्यों को लगवाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

आज भी जारी है कोविड का टीकाकरण अभियान:

बता दें, आज भी कोविड का टीकाकरण अभियान जारी है वही कोविड से पहले भी भारत में पोलियो, चेचक जैसी बीमारियां महामारी का रूप ले चुकी हैं और इनसे निजात दिलाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाए जाते रहे है वैक्‍सीन वायरस और बैक्‍टीरिया से हमारा बचाव करते हैं और हमें गंभीर बीमारियों से बचाते हैं ऐसे में 16 मार्च को हर साल लोगों को टीकाकरण का मतलब समझाने के उद्देश्‍य सेनेशनल वैक्‍सीनेशन डे के तौर पर मनाया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co