कमलनाथ और CM शिवराज
कमलनाथ और CM शिवराज Social Media

कमलनाथ और CM शिवराज ने इस सवाल के जरिए एक-दूसरे पर किया कटाक्ष

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने आज इस अंदाज में एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए सवाल पूछे है...

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश की सियासत में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर सवाल वार चल रहा है। अब प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने आज शुक्रवार को ट्वीट के जरिए इस अंदाज में एक दूसरे पर कटाक्ष किया और सवाल पूछा है।

यह है कमलनाथ द्वारा पूछा गया सवाल :

दरअसल, कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए कहा- शिवराज जी कल खजुराहो में एक बहन ने आप से सवाल पूछा था कि रोजगार दीजिए और पेंशन दीजिए, लेकिन आप मुंह मोड़ कर चले आए। और अब भोपाल आकर महिला हित के बारे में मुझसे सवाल पूछ रहे हैं। क्या यह नैतिक पतन की पराकाष्ठा नहीं है?

इतना ही नहीं अगले ट्वीट में कमलनाथ ने आगे यह भी कही कि, ''पहले आप उस बहन के सवाल का जवाब दीजिए और उसके बाद जनता के सवाल का जवाब दीजिए कि आपने अपने वचन पत्र में घोषणा की थी कि 'लड़कियों को सैनिटरी उत्पाद तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु एक नई मुक्ता योजना के अंतर्गत सभी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रा… शौचालयों में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे और शौचालयों का उन्नयन किया जाएगा।' यह सब क्यों नहीं किया शिवराज जी?''

क्या एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला :

तो वहीं, CM शिवराज की आरे से भी आज ट्वीट कर कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए आवासीय खेल स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल पूछा है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा- कमलनाथ जी ने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। क्या एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला? क्यों झूठ बोलते हो? अजूबा है कि शपथ दिला रहे हैं कि पिता सीएम बनेगा और पुत्र सांसद। मां-बेटे और पिता-पुत्र की कांग्रेस पार्टी न देश का भला कर सकती है, न प्रदेश का।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co