शासकीय सेवा में कार्यरत बहनों के लिए आज CM शिवराज ने किया यह बड़ा ऐलान
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार को इन मुद्दाें पर अपने विचारी जारी किए है।
शासकीय सेवा में कार्यरत बहनों के लिए किया यह ऐलान :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमने तय किया है कि शासकीय सेवा में कार्यरत हमारी बहनों को अतिरिक्त रूप से 7 दिनों का आकस्मिक अवकाश और दिया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह इसका उपयोग कर सकें। हमने यह भी तय किया है कि, कक्षा 10वीं के बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज में बेटियों के लिए वित्तीय साक्षरता हेतु पाठ पढ़ाया जाएगा। बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें हैंडलूम कढ़ाई और परंपरागत लोक कलाओं की ट्रेनिंग भी शामिल होंगी।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि, ''विगत दिनों कुछ स्थानों पर ओलवृष्टि और असमय बारिश से फसलों का नुकसान हुआ है। मैंने तत्काल फसलों के सर्वे के निर्देश दिए थे। सर्वे का काम जारी है। किसान भाई-बहन चिंता न करें, सर्वे के बाद आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि व फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।''
सुपर वाइजर के पद पर पदस्थ बेटी को दी शुभकामना :
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ''राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में महिला बाल विकास कार्यालय में सुपर वाइजर के पद पर पदस्थ बेटी संतोष चौहान महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं। वह दोनों हाथ न होने के बावजूद आंगनबाड़ियों के दो सेक्टर और 128 केंद्रों में कागजी काम स्वयं करती हैं। मैं बेटी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।''
तो वहीं, प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक के निधन काे लेकर भी CM शिवराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। अपने बेहतरीन अभिनय से कौशिक जी ने हिंदी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी थी। ईश्वर से दिवंगत कौशिक जी की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।