CM का कमलनाथ पर हमला, पूछा- बताएं बेटियों की निःशुल्क शिक्षा का वादा क्यों नहीं हुआ पूरा
भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ एक-दूसरे पर लगातार तंज कस रहे है। गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियों के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के वचन पत्र में दी गई देवी अहिल्या बाई होल्कर शिक्षा योजना का क्या हुआ।
कमलनाथ पर सटीक बैठती हैं गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियां: CM शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियां 'झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना कमलनाथ पर सटीक बैठती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, वे रोज पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछते हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आता।
CM ने कहा- कमलनाथ ने महिलाओं से एक हजार रुपए छीनने का किया पाप
आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने अपने 'महाझूठपत्र' में वादा किया था कि देवी अहिल्या बाई होल्कर निशुल्क शिक्षा योजना शुरु करेंगे। इसके तहत बेटियों को फ्री शिक्षा और रियायती दरों पर दोपहिया वाहन के लिए लोन देंगे और आरटीओ से निशुल्क वाहन रजिस्ट्रेशन होगा। सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि, कमलनाथ ने बैगा, सहरिया और भारिया की महिलाओं से एक हजार रुपए छीनने का पाप तो किया ही, साथ ही वे बताएं कि उन्होंने ये वादा क्यों पूरा नहीं किया।
इसके साथ ही आज सीएम ने माधवराव सिंधिया की जयंती पर कहा-
इसके साथ ही आज सीएम शिवराज ने आज मध्यप्रदेश की माटी के सपूत स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती पर कहा कि, प्रदेश की प्रगति और विकास में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है। मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं साथ ही बयान देते हुए कहा कि, पीएम ने कहा था कि मध्यप्रदेश अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। प्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।