'हलमा उत्सव' एवं 'विकास यात्रा' के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज
झाबुआ, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश को आज फिर से करोड़ों की सौगात मिली है। बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बार फिर से जिलों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ पहुंचे, जहां उन्होंने विकास यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में 272 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज झाबुआ में 'हलमा उत्सव' एवं 'विकास यात्रा' के समापन समारोह में विभिन्न विभागों, संस्थाओं व स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने झाबुआ में आयोजित विकास और सेवा के अद्भुत आयोजन 'हलमा उत्सव' एवं विकास यात्रा के समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा कन्यापूजन के साथ किया। मुख्यमंत्री ने झाबुआ में 'हलमा उत्सव' एवं 'विकास यात्रा' के समापन समारोह में मध्यप्रदेश में 5 से 25 फरवरी तक चली विकास यात्रा के रिपोर्ट कार्ड का विमोचन किया।
शिवराज सिंह चौहान ने किया संबोधित:
इस खास मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "परहित सरिस धर्म नहीं भाई" हलमा परमार्थ की अद्भुत परंपरा है। पूरा गांव मिलकर खेती में सहायता कर रहा है, एक आव्हान पर कुआं खोद रहा है। यही तो भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा है। मैं इस जनजाति परंपरा को नमन करता हूं।"
उन्होंने कहा कि, "कभी खूब बारिश, तो कभी अत्यधिक गर्मी, तो कभी बहुत सर्दी पड़ी है, मौसम का पूरा चक्र बदल गया है। इसी को ग्लोबल वॉर्मिंग कहते हैं। हलमा जैसे कार्यक्रम में सरकार समाज मिलकर खड़े हो जायें, तो दुनिया को बचाने का संदेश दे सकते हैं।"
सीएम शिवराज ने कहा कि, "झाबुआ जिले के 375 ग्राम पंचायतों के 813 गांव और 5 नगर पालिका के 78 वार्डों में विकास यात्राएं पहुंची हैं। इस दौरान 18,888 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमेंं से 16,854 आवेदन स्वीकृत किए गए। जनता को कहीं भटकना नहीं पड़ा। झाबुआ और अलीराजपुर जिले में नामातंरण, बंटवारा संबंधित राजस्व की समस्याओं के निपटारे के लिए 27 फरवरी से 17 मार्च तक गांव-गांव कैंप लगाए जाएंगे।"
उन्होंने कहा कि, "बहनों के सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसमें हमारी बहनों को 1000 प्रतिमाह यानी साल में 12,000 दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरना प्रारंभ हो जाएंगे। मार्च-अप्रैल में फार्म भरे जाएंगे और मई में इनका परीक्षण होगा तथा जून से योजना की राशि आपके खाते में आना प्रारंभ हो जाएगी। हर माह की 10 तारीख को पैसे खाते में पहुंच जाएंगे।"
सीएम ने कहा कि, "हमने संकल्प लिया है कि हलमा की इस परंपरा को पूरे मध्यप्रदेश में लागू करेंगे। समाज और सरकार के साथ मिलकर इसके लिए जरूरी प्रयास करेंगे। जल संरचनाएं बनाएंगे, पेड़ लगाएंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।