मासूम तन्मय की मौत पर CM ने जताया दुःख
मासूम तन्मय की मौत पर CM ने जताया दुःखSocial Media

बैतूल में मासूम तन्मय की मौत पर CM शिवराज ने जताया दुःख- सहायता राशि देने का किया ऐलान

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बैतूल में मासूम तन्मय की मौत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुःख जताया और सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में फंसे बच्चे की मौत हो गई है, मासूम तन्मय की मौत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया और सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

CM चौहान ने ट्वीट कर लिखा-

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, अत्यंत दुखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासो के बाद भी नहीं बचाया जा सका। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!

मंत्री सारंग ने भी किया ट्वीट :

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, यह हृदय विदारक समाचार है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे मासूम तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।ॐ शांति!

6 दिसंबर को बोरवेल में गिरा था ये बच्चा

बता दें, 6 दिसंबर की शाम को बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में एक बच्चा गिरा था। जिसके बाद कल बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय साहू को बाहर निकाल लिया गया है, कुल 84 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया, बोरवेल से बच्चे को निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका उसकी मौत हो गई।

मासूम तन्मय की मौत पर CM ने जताया दुःख
बैतूल में लगातार चला रेस्क्यू ऑपरेशन लेकिन नहीं बच पाई जान, आखिर जिंदगी की जंग हार गया मासूम तन्मय

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com