CM शिवराज की महिलाओं को बड़ी सौगात- भाषण में बहना योजना के बारे में विस्‍तार से दी जानकारी

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' का शुभारंभ किया। यहां देखें कार्यक्रम का लाइव अपडेट...
CM शिवराज
CM शिवराज Social Media

CM शिवराज के भाषण की बातें-

  • हमारे देश में सदैव से नारियों के प्रति आदर करने की परंपरा रही है। लक्ष्मीनारायण, राधेश्याम, सीताराम में भी पहले देवी माता का नाम लेने की परंपरा रही है। अंग्रेजों के शासन में धीरे-धीरे यह आदर कम हो गया।

  • मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी, इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई। अब मेरी बहनों को परेशान नहीं होना होगा। जो देश में कभी नहीं हुआ, वो आपके भाई शिवराज ने किया।

  • हमारे जितने देवता हैं उनमें पहले देवियों के नाम आते हैं। भगवान विष्णु जी का नाम लेना हो तो पहले लक्ष्मी जी का नाम लेना पड़ता है। लक्ष्मी नारायण, राधे कृष्ण, गौरी शंकर और सीता राम।

  • जब देश गुलाम हुआ तो परिस्थिति बदल गईं और बहनें भेदभाव का शिकार हो गईं। बेटे के जन्म पर स्वागत और बेटी आ जाए तो परिवार की सूरत उतर जाती थी। जब ये देखता था तो मन में तकलीफ होती थी, पीड़ा और वेदना होती थी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए भेजते हैं, तुम्हारा शिवराज 4 हजार रुपए देता है। अब परिवार की बहू और सास को भी मिलेंगे साल के 12-12 हजार रुपए। आपकी समृद्धि से घर खुशहाल होगा।

याेजना के बारे में CM ने दी यह जानकारी

योजना में एक पैसा नहीं लगेगा। न तो मूल निवास लगेगा, न आय प्रमाण पत्र। कोई दलाली करे तो 181 पर फोन कर देना। हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवा दूंगा।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हमारी बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इस योजना का लाभ मेरी उन सभी बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो।

  • योजना के फॉर्म भरने के लिए गांव, वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। इसकी सूचना दी जाएगी। एक दिन में 30 आवेदन भरे जाएंगे। जब तक पूरे फॉर्म नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगा रहेगा। भागादौड़ी मत करना। लाड़ली बहना योजना के आवेदन के फार्म मार्च एवं अप्रैल में भरे जायेंगे और मई में आवेदनों के जांच का काम पूर्ण होगा। जून माह की 10 तारीख से आपके खाते में योजना के पैसे आने लगेंगे।

  • लाड़ली बहना योजना के लिए बहनों को कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, आपके क्षेत्र में ही शिविर आयोजित होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। आवेदन के लिए भी ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है।

मैंने पहली योजना कन्या विवाह योजना बनाई 

CM शिवराज ने अपने भाषण में कहा- मैं कई जगह यह बात करता था कि बेटा-बेटी बराबर हैं। एक जगह जब मैं भाषण दे रहा था तो बूढ़ी मां खड़ी हो गईं। बोली- बेटी आ गई और बढ़ी हो गई तो शादी का इंतजाम तू करवाएगा? मैंने तय किया कि सिर्फ भाषण से काम नहीं चलेगा। उस समय जब मैं एमएलए बना तो गरीब बेटियों की शादी साथियों के सहयोग से करवाना शुरू किया। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो पहली योजना कन्या विवाह योजना बनाई। मुझे लगा कि, कन्या विवाह योजना से काम नहीं चलेगा। इसलिए तय किया कि बेटी पैदा होगी, तो लखपति होगी। मुझसे अफसर बोले- ये कैसे होगा। लेकिन, मैंने कहा कि मामा मुख्यमंत्री है। बेटियों को तो लखपति बनाएंगे ही। इसलिए लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। इसके बाद तय किया कि 12वीं में गांव की बेटी 60% नंबर लाए तो 5 हजार रु. देंगे। ऐसे तमाम योजनाएं हम लाए। कमलनाथ की सरकार आई तो ऐसी कई योजनाओं को बंद कर दिया।

मैंने कन्या विवाह योजना की शुरुआत की, जिससे गरीब परिवारों के लिए बेटियां चिंता का विषय न हों, बल्कि खुशी का विषय हों। इसके बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की, जिससे बेटियों को पढ़ने और बढ़ने का अवसर मिले। हमारी संस्कृति में ही देवता के पहले देवी का नाम लेने की मान्यता रही है, लेकिन कालांतर में यह बदलाव आया और बेटी से ज्यादा महत्व बेटों को दिया जाने लगा। मेरी इच्छा होती कि कैसे बदलाव लाया जाए।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM शिवराज का उद्बोधन शुरू 

अब CM शिवराज का उद्बोधन शुरू हो गया है, इस दौरान उन्‍होंने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया और हर एक बात को ध्‍यान से सुनने की अपील की।

हमारे यहां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती मानते हैं बेटी-बहनों को...। विष्णु जी से पहले लक्ष्मी जी का नाम लेते हैं, राम के नाम से पहले सीता का नाम लेते हैं। हमारी बहनें धीरे-धीरे कई बार भेदभाव का शिकार हो गईं। मैंने अपने गांव, घर, परिवार में देखा कि बेटा अगर जन्म ले तो स्वागत किया जाए। हवाई फायर किए जाएं। बेटी अगर आ गई तो मां की सूरत भी उतर जाती थी। जब मैं यह देखता था तो तकलीफ होती थी। कहता था कि हे भगवान, ये अन्याय क्यों?

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM शिवराज ने भरा याेजना का पहला फॉर्म :

मध्यप्रदेश में भोपाल के जंबूरी मैदान में CM शिवराज सिंह चौहान ने पहले कन्याओं के पूजन किया, इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान उन्‍होंने रिमोट के जरिए योजना लॉन्च की। रिमोट से योजना का थीम सॉन्ग भी लॉन्च हुआ। इस मौके पर CM शिवराज ने कहा, अभी तक मैं बेटियों की पूजा करता था।, लेकिन बहनों में भी मैं मां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती को देखता हूं। साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से खुद योजना का भोपाल की रसूली बेलदार की कविता मस्तेरिया का पहला फॉर्म भरा एवं लाड़ली बहना योजना' कार्यक्रम में आवेदन प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी दी। यह प्रक्रिया महिलाओं के लिए आवेदन को सहज बनाएगा।

मंच पर CM ने हाथ हिलाकर सबका किया अभिवादन :

CM शिवाराज ने मंच पर पहुंचने के बाद हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। इसके बाद वह मंच से उतरे और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की लॉन्चिंग पर आशीष देने भोपाल पधारीं अपनी लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत तथा अभिनंदन किया।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 5 मार्च को अपने जन्म दिवस के विशेष मौके पर प्रदेश की महिलाओं को ऐतिहासिक सौगात दे रहे है। भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। यहां उन्‍होंने बहनों का सम्‍मान कर 'लाडली बहना योजना' का शुभारंभ कर रहे है।

इस दौरान कार्यक्रम के लिए महिला शौर्यदल, स्व-सहायता समूह, जन अभियान परिषद से जुड़ी महिलाएं और महिला जनप्रतिनिधि सहित प्रदेशभर से एक लाख महिलाएं कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंची हैं। तो वहीं, कार्यक्रम में सांसद भोपाल प्रज्ञा सिंह, सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, मोहन यादव, ओमप्रकाश सकलेचा, जगदीश देवड़ा, मीना सिंह, विजय शाह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, गोविंद सिंह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, रामखेलावन पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया समेत भाजपा के लगभग तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com