नीमच जिले में आयोजित कार्यक्रम
नीमच जिले में आयोजित कार्यक्रम Social Media

नवीन चिकित्सा महाविद्यालय सहित कई विकास कार्यों का CM ने किया लोकार्पण-भूमिपूजन, कार्यक्रम में कही ये बातें...

नीमच, मध्यप्रदेश: नीमच जिले में आयोजित रोजगार दिवस एवं विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, मैंने मध्यप्रदेश के खजाने के दरवाजे अपनी बहनों के लिए खोल दिए हैं।

नीमच, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के नीमच जिले में रोजगार दिवस एवं विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नीमच जिले में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम का सीएम शिवराज ने कन्या पूजन, बहनों के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया है।

नीमच के भाइयों-बहनों आपकी आत्मीयता और प्रेम ने मेरा हृदय जीत लिया: CM

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, नीमच के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों आपकी आत्मीयता और प्रेम ने मेरा हृदय जीत लिया। मैं आपको वचन देता हूं कि आपके विश्वास को कभी खण्डित नहीं होने दूंगा और प्रदेश के विकास एवं जनकल्याण के सभी संकल्पों को पूर्ण करूंगा।

माँ, बहन और बेटी तीनों में मुझे देवी का स्वरूप दिखता है। वह दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हैं।

सीएम शिवराज

नीमच जिले में आयोजित कार्यक्रम:

सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन:

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में ₹255.78 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय तथा ₹1798.05 करोड़ लागत से गांधी सागर समूह जल प्रदाय क्रमांक 02 के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि, नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज होगा और मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज तथा रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय मेडिकल कॉलेज होगा।

नीमच जिले में आयोजित रोजगार दिवस एवं विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज कहा कि, बेटी बोझ नहीं वरदान बने इसके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में अब तक 44 लाख 50 हजार बेटियाँ लखपति बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इससे न केवल मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, अपितु उनका आत्मविश्वास और सम्मान भी बढ़ेगा।

भाषण में सीएम ने कही ये बातें

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹16 हजार करोड़ की अनुमानित राशि बहनों के खाते में डाली जाएगी। मैंने मध्यप्रदेश के खजाने के दरवाजे अपनी बहनों के लिए खोल दिए हैं।

  • बहनों के कल्याण के लिए जो योजना मध्यप्रदेश में हमने बनाई है, वह दुनिया के किसी कोने में नहीं बनी।

  • सरकारी नौकरियों में भर्ती लगातार जारी है। 15 अगस्त तक 1 लाख भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। हमने फैसला किया है कि हर परीक्षा के लिए अलग से शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा।

  • हमने योजना बनाई है, जिसके माध्यम से हम अपने युवा बेटे-बेटियों को अलग-अलग कंपनियों और सर्विस सेक्टर में काम सीखने के लिए भेजेंगे। मेरे बच्चों, आप काम सीखेंगे और कमायेंगे भी। काम सीखने के दौरान आपको कम से कम 8 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे।

  • आज प्रदेशभर के 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को ₹2 हजार 779 करोड़ का लोन उपलब्ध कराया गया है।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लेकर मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना सहित स्वरोजगार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से युवाओं को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • मेरी बहनों, लाडली बहना योजना में आवेदन और प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 10 जून से आपके खाते में योजना की राशि आने लगेगी, मेरी बहनों, आपका कल्याण ही मेरे जीवन का उद्देश्य है, इसी ध्येय की प्राप्ति के लिए मैं निरंतर कार्य कर रहा हूं।

  • अलग-अलग सेक्टरों में बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने, उन्हें कौशल संपन्न बनाने के लिए हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत युवाओं को कम से कम ₹8 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co