एमपी के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
एमपी के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएंSocial Media

शहीद सरदार वीर विष्‍णु सिंह गोंड के‍ नाम पर रखा जाएगा सारणी के बगड़ोना महाविद्यालय का नाम: सीएम

Madhya Pradesh News: बैतूल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणाएं...

Madhya Pradesh News: सारणी में जगह-जगह मेरी बहनों ने राखियां भेंट की हैं। ये राखी भाई और बहन के बीच स्नेह का कच्चा धागा है। मेरी बहनों, इस कच्चे धागे की कसम तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा सारणी वालों, अपनी सारणी को मैं किसी भी कीमत पर पीछे नहीं रहने दूंगा। आपकी मांग के अनुसार, अब सारणी में 4,500 करोड़ की लागत से 600 मेगावाट का पावर प्‍लांट लगने जा रहा है। "सारणी के बगड़ोना महाविद्यालय का नाम शहीद सरदार वीर विष्‍णु सिंह गोंड के‍ नाम पर रखा जाएगा साथ ही सारणी में आईटीआई कॉलेज भी खोलेंगे" ये बड़ी घोषणा एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में की है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं की जिंदगी बदलने का अभियान चल रहा है, मेरे बेटा-बेटियों, बच्चों को पढ़ाई के लिए हम किताबें, साइकिल, लैपटॉप और स्कूटी दे रहे हैं। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम, लॉ कॉलेज में होता है तो फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा- मेरी लाड़ली बहनों, मेरा संकल्प है कि तुम्‍हारी आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई और तय किया कि बहनों के खाते में हर माह 1,000 डालूंगा मेरी लाड़ली बहनों, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1,000 तक सीमित नहीं रहेगी, जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होता जाएगा, वैसे-वैसे पैसे बढ़ाकर 3,000 करूंगा।

बता दें, कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 4,500 करोड़ से अधिक की लागत के 600 मेगावाट क्षमता के नवीन पावर प्‍लांट का भूमिपूजन किया एवं क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें दीं। साथ ही मुख्यमंत्री जी ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 'मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना' के अंतर्गत जूते-चप्पल, पानी की कुप्पी और साड़ी वितरित की एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को भी हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं। साथ ही सीएम शिवराज ने ने ग्राम मोरडोंगरी, जिला बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद किया और ग्रामीणजनों का कुशलक्षेम जाना।

  • मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के टुकड़े का नहीं रहेगा, सबको जमीन का टुकड़ा दिया जाएगा और उसमें मैं, रहने के लिए मकान बनाकर दूंगा।

  • मैं प्रदेश के गरीब, किसान, नौजवान और सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर रहा हूं। अतिथि शिक्षकों को भी जल्दी बुलाकर इसी महाने उनकी समस्या का समाधान करूंगा, ताकि सबकी जिंदगी बदले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co