Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023
Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023Priyanka Yadav-RE

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023: आज लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि है। बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

हाइलाइट्स-

  • आज महान स्वाधीनता सेनानी एवं विचारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि

  • बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है

  • इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी

Bal Gangadhar Tilak Death Anniversary 2023: आज जन-जन के ह्रदय में स्वतंत्रता और स्वदेशी की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, विचारक एवं समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि है। बाल गंगाधर तिलक (Shivraj Singh Chouhan) की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, स्वतंत्रता की बलिवेदी पर स्वयं को अर्पित करने वाले, महान स्वाधीनता सेनानी एवं विचारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ "गीता रहस्य" में कर्म की महत्ता की मीमांसा कर आपने स्वतंत्रता सेनानियों में नई चेतना का संचार किया। भारतीय अंतरात्मा की सच्ची आवाज के रूप में आपका यशस्वी व्यक्तित्व कर्म साधना हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।

"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित आपका जीवन और पूर्ण स्वराज के लिए आपका अमूल्य योगदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा

CM शिवराज

गृहमंत्री ने किया ट्वीट:

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- 'महान उपलब्धियां कभी भी सरलता से नहीं मिलती और सरलता से मिली उपलब्धियां महान नहीं होतीं।' स्वराज के प्रणेता एवं स्वतंत्रता के अधिकार को लोक अभिव्यक्ति बनाकर स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने वाले महान शिक्षक व समाज सुधारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रृद्धांजलि।

एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे बाल गंगाधर तिलक

बता दें, बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे। भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के आरम्भिक काल में उन्होंने भारतीय स्वतन्त्रता के लिये नये विचार रखे और अनेक प्रयत्न किये। अंग्रेज उन्हें "भारतीय अशान्ति के पिता" कहते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com