कटनी में आयोजित 'श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र भूमिपूजन' समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज
कटनी, मध्य प्रदेश। आज मध्य प्रदेश के कटनी जिले में विजयराघवगढ़ की पावन धरा पर हरिहर तीर्थ निर्माण के भूमिपूजन के शिवराज सिंह चौहान साक्षी बने। जहां जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद गिरि महराज, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री सहित संत उपस्थित रहे। वहीं, कलश शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए महिलाओं में अपार उत्साह रहा। पीले परिधानों से सजीं माताएं बहनें सुबह से ही विजयराघवगढ़ पहुंचीं। कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़ सहित गांव से महिलाओं की भीड़ निर्धारित किए गए स्थलों पर पहुंचीं, वहीं विधायक बंगले में भी अपार भीड़ उमड़ी।
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में राम राजा पर्वत पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होकर 'श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र' का भूमिपूजन किया। साथ ही संत समागम में पधारे स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज एवं स्वामी अवधेश आनंद, महाराज सहित अन्य संतों का आशीर्वाद लिया। समारोह में सांसद वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे, क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित थे।
शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "मैं विधायक संजय पाठक को इस शुभ संकल्प के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपने श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र की बहुत ही सुंदर कल्पना की है। इस तीर्थ क्षेत्र के निर्माण में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह हम सब मिलकर करेंगे।"
उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि केवल 1 हजार रुपए नहीं रहेगी, बल्कि धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे। राम भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई ये जीवन दो दिन का... उन्होंने कहा कि, लाड़ली बहना योजना में राशि केवल 1 हजार नहीं रहेगी, बल्कि धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जायेंगे।"
मुख्यमंत्री ने लगाए ये पौधे:
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पीपल, बादाम और अमरूद के पौधे रोपे। नन्ही बेटियों आरना कुलश्रेष्ठ व सौम्या यादव के जन्मदिन पर उनके परिजनों ने भी साथ में पौधे लगाये। मुख्यमंत्री जी ने बेटियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने सर्वश्री पुलकित कुलश्रेष्ठ, पुरूजित कुलश्रेष्ठ, ज्ञानेन्द्र, पंकज कुलश्रेष्ठ, श्रीमती अपूर्वा कुलश्रेष्ठ, श्रीमती नीता कुलश्रेष्ठ, श्रीमती सीमा भी पौधरोपण में शामिल हुईं। श्री आर्यन कुशवाह, श्री बाबूलाल तथा सुश्री ऐश्वर्या यादव ने भी पौधे लगाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।