महाराणा प्रताप जयंती
महाराणा प्रताप जयंतीSudha Choubey - RE

महाराणा प्रताप की जयंती पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM शिवराज

आज महाराणा प्रताप की जयंती है, इस मौके पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज महाराणा प्रताप की जयंती है, इस खास मौके पर राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित 'शूरवीरों के प्राकट्य दिवस' कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम दरबार, महाराणा प्रताप जी, महाराजा छत्रसाल जी एवं महारानी पद्मावती जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप के वंशज लक्षराज सिंह मेवाड़ को स्वर्ण जड़ित तलवार भेंट की। लक्षराज सिंह मेवाड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हल्दीघाटी की मिट्टी भेंट की।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "महाराणा प्रताप, नाम लेते ही श्रद्धा से शीश झुक जाता है। मैं मध्यप्रदेश की धरती से ऐसे शूरवीर के चरणों में शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "आज मैं अभिभूत हूं, महाराणा प्रताप जी के वंशज महाराज कुमार डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी ने हल्दी घाटी की पवित्र माटी मुझे भेंट की है। इस माटी को माथे पर लगाता हूं और आपको ये वचन देता हूं कि, इस माटी का मान-सम्मान और इसकी शान कभी जाने नहीं दूंगा। महाराणा प्रताप जी के चरणों में प्रणाम करके मेरा ये संकल्प है कि, ऐसे लोग जो हमारे देश और प्रदेश को नुकसान पहुंचाएंगे, छोड़े किसी भी कीमत पर नहीं जाएंगे।"

पाठ्य पुस्तकों में महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता की कहानियां पढ़ाई जाएंगी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "अप्रतिम शौर्य, स्वाभिमान, स्वतंत्रता के प्रतीक, एक वैभवशाली, गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की शौर्यता, वीरता की कहानियां आने वाली पीढ़ियां ढंग से पढ़ पाएं, इसलिए ये कहानियां पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाई जाएंगी।"

भोपाल में बनाया जाएगा भव्य स्मारक "महाराणा प्रताप लोक": सीएम शिवराज

उन्होंने आगे कहा कि, "भोपाल में महाराणा प्रताप और उनके 7 सहयोगियों का एक भव्य स्मारक "महाराणा प्रताप लोक" मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बनाया जाएगा, जिसमें महाराणा प्रताप जी और उनके सात सहयोगियों का भी चित्रण किया जाएगा, ताकि आगे आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा मिल सके। हम महाराणा प्रताप बोर्ड का भी गठन करेंगे, ताकि कल्याणकारी काम होते रहें।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर महारानी पद्मावती जी की विशाल प्रतिमा लगाई गई है, ये प्रेरणा स्थल होगा। रानी तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान। हमारी आने वाली पीढ़ियां महारानी पद्मावती के शौर्य और बलिदान की गौरव गाथा से परिचित हों, इसलिए भोपाल की मनुआभान टेकरी पर उनकी विशाल और भव्य प्रतिमा लगाई गई है। यह प्रेरणा स्थल भी होगा।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा की जयंती पर अगर मध्यप्रदेश शासन ने अवकाश घोषित किया तो कोई उपकार नहीं किया, ऋण उतारने का काम किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com