श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में CM शिवराज
श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में CM शिवराज Social Media

श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में CM शिवराज ने रोपे बरगद, जामुन और कचनार के पौधे

मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प के तहत भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधारोपण किया।

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'One Plant A Day' के संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौधारोपण किए जाने का दौर जारी है। अब आज उन्‍होंने भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधारोपण किया।

CM शिवराज ने रोपे यह 3 पौधे :

दरअसल, मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, जामुन और कचनार के पौधे रोपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि, पौध-रोपण अब जन-अभियान का रूप ले रहा है। लोग अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ व अन्य अवसरों पर स्व-प्रेरणा से पौध-रोपण कर रहे हैं।

तो वहीं, पौधेरोपण के वक्‍त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नसरूल्लागंज के श्री प्रजेश शिशिर, श्रीमती उमा शिशिर, राजगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रसम जैन, सारंगपुर के श्री मनोज ठाकुर और भोपाल के अधिवक्ता श्री तुषार कक्कड़ ने भी अपने जन्म- दिवस पर पौध-रोपण किया।

बरगद, जामुन और कचनार के पौधे के उपयोग-

इसके साथ ही आज हम इन दिनों बरगद, जामुन और कचनार के पौधे के उपयोग के बारे में जानेंगे-

  • बरगद के उपयोग के बारे में बात करे, तो बरगद का वृक्ष एक दीर्घजीवी विशाल वृक्ष है, हिन्दू परंपरा में इसे पूज्य माना जाता है। इसकी छाया सीधे मन पर असर डालती है और मन को शांत बनाये रखती है। अकाल में भी यह वृक्ष हरा भरा रहता है,इसलिये उस समय पशुओं को इसके पत्ते और लोगों को इसके फल पर निर्वाह करना सरल होता है।

  • जामुन को राजमन, काला जामुन, जमाली और ब्लैकबेरी के नाम से भी जाना जाता है, वैसे तो जामुन का सम्पूर्ण वृक्ष उपयोगी होता है, लेकिन खाने के रूप में लोग इसके फलों को खाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके फलों को खाने से मधुमेह, एनीमिया, दाँत और पेट संबंधित बीमारियों से छुटकारा मिलता है, बताते चलें कि जामुन के वृक्ष को समशीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय जलवायु वाले प्रदेशों में आसानी से उगाया जा सकता है।

  • अगर कचनार पौधे की बात करे, तो कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार भी एक है। कचनार के फूल, पत्तियां, तना और जड़ यानि सभी चीजें किसी न किसी बीमारी का निराकरण करने में बेहद लाभकारी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co