मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिनSocial Media

CM शिवराज ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क में किया पौधारोपण

आज रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है। ऐसे में उन्होंने इस मौके पर भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में सपरिवार पौधरोपण किया।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है। ऐसे में हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई देने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क सपरिवार पौधरोपण किया।

बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर में भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क सपरिवार पौधरोपण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने मां नर्मदा और बाबा श्री महाकाल से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

शिवराज सिंह ने कही यह बात:

वहीं, आज अपने जन्मदिन के खास मौके पर सभी प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि, "सभी प्रदेशवासियों से मेरा आग्रह है कि आइए, हम सब मिलकर अपने प्रदेश की समृद्धि एवं विकास के लिए काम करें। आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित धरती छोड़ें। इसलिए पौधरोपण करें, जल बचाएं, ऊर्जा बचाएं और नशा मुक्त प्रदेश बनाएं।"

उन्होंने आगे कहा कि, "प्रदेश का गरीब से गरीब भाई-बहन आगे बढ़ पाए, उसकी बेहतरी के लिए काम करें। आज मैं भावविभोर हूं क्योंकि आज गरीब बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ भी है।"

शिवराज सिंह ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अद्भुत नेता हैं। वह सदैव हमें प्रेरणा देते हैं। जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, राजनाथ सिंह जी, वित्त मंत्री जी सहित अनेकों वरिष्ठजनों तथा आमजन ने आत्मीय शुभकामनाएं दी हैं, मैं सबका आभारी हूं।"

जानकारी के लिए बता दें कि,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पधारी लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co