सीएम शिवराज के ताबड़तोड़ दौरे जारी, आज 11 चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित
हाइलाइट्स :
MP विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लगा रही भाजपा एड़ी चोटी का जोर
आज एमपी में सीएम शिवराज की के ताबड़तोड़ दौरे
मुख्यमंत्री 11 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे
MP Election 2023: प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे जारी है, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 विधानसभाओं में चुनावी जनसभा करेंगे।
बता दें, मतदान की तारीख निकट आते ही मध्यप्रदेश में नेताओं के दौरे जारी हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा और भोपाल जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम
सुबह 10:00 बजे सभा, सुवासरा, जिला मंदसौर (विस सुवासरा)
सुबह 10:55 बजे सभा, दलौदा, जिला मंदसौर (विस मंदसौर)
सुबह 11:45 बजे सभा, राउटी, जिला रतलाम (विस सैलाना)
दोपहर 12:35 बजे सभा, बड़नगर, जिला उज्जैन (विस बड़नगर)
दोपहर 01:25 बजे सभा एवं बहनों के साथ भाई दूज कार्यक्रम, पुलिस लाइन उज्जैन, जिला उज्जैन (विस उज्जैन)
दोपहर 02:15 बजे सभा, पानविहार, जिला उज्जैन (विस घट्टिया)
दोपहर 03:50 बजे सभा, बरेली, जिला रायसेन (विस उदयपुरा)
शाम 05:05 बजे सभा, शमशाबाद, जिला विदिशा (विस शमशाबाद)
शाम 06:15 बजे सभा, बासौदा, जिला विदिशा (विस बासौदा)
शाम 07:30 बजे सभा, विदिशा, जिला विदिशा (विस विदिशा)
रात 09:10 बजे सभा, अशोका गार्डन, जिला भोपाल (विस नरेला)
बता दें, एमपी चुनाव के प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में सारे दिग्गज जमीन पर उतर गए है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा मध्यप्रदेश दौरे पर है। वही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हुंकार भरेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।