नए साल के पहले दिन सीएम पहुंचे इंदौर के पंचशील नगर, गरीब बन्धुओं से की भेंट

इंदौर, मध्यप्रदेश : आज नववर्ष के प्रथम दिवस पर सीएम शिवराज मध्यप्रदेश के इंदौर के पंचशील नगर पहुंचे, सीएम ने गरीब बन्धुओं से भेंट की और उन्हें विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई।
सीएम पहुंचे इंदौर के पंचशील नगर
सीएम पहुंचे इंदौर के पंचशील नगरPriyanka Yadav-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। 1 जनवरी से नया साल 2021 शुरू हो गया है, बता दें कि साल 2020 कोरोना महामारी के चलते काफी खराब रहा है, इस साल में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा, ऐसे में हर कोई यहीं उम्मीद लगाए बैठा है कि नया साल अच्छा बीते, नया साल नई शुरुआत और नए संकल्पों का पैगाम लेकर आता है, नववर्ष के पहले दिन आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे हैं।

नए साल में सीएम ने पंचशील नगर के दो निर्धन परिवारों को दी खुशी :

नया साल 2021 इंदौर के पंचशील नगर में रहने वाले निर्धन परिवारों के लिए खुशी लेकर आया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह इंदौर पहुंचे और सबसे पहले एयरपोर्ट के समीप स्थित पंचशील नगर में रहने वाली द्वारकाबाई इंगले के घर पहुंचे, अपने घर पर सीएम चौहान को पाकर द्वारकाबाई की आंखों से आंसू झलक पड़े, सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज में कोई परेशानी नहीं आएगी और सारा खर्च शासन वहन करेगा। बता दें कि सीएम चौहान ने वहां पैरालाइसिस से पीड़ित वृद्ध महिला द्वारिका बाई से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पीड़ित महिला को ट्राईसाईकिल का उपहार दिया।

सीएम मिले दिव्यांग शुभांगी कामले से, दिया ये उपहार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नववर्ष के पहले दिन जन कल्याण से शुरुआत करते हुये इंदौर में पंचशील नगर पहुंचकर दिव्यांग शुभांगी कामले से मिलकर उन्हें ट्राई साइकिल, सिलाई मशीन और लैपटॉप का उपहार दिया। सीएम ने ट्वीट कर कहा- गरीब कल्याण हमारी प्राथमिकता है और हमारा संकल्प भी, आज नववर्ष के प्रथम दिवस पर इंदौर के पंचशील नगर में अपने गरीब बन्धुओं से भेंट की और उन्हें विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई, यह वर्ष सभी नागरिकों के जीवन में नई रोशनी, नई उमंग और नया उत्साह लेकर आये, मेरी यही कामना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com