पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रमSocial Media

25 मार्च से भरे जाएंगे 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के आवेदन, 10 जून से आपके खाते में आने लगेंगे 1000: सीएम

मध्यप्रदेश: पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने बहना योजना के बारे में दी जानकारी, ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है।

मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बुरहानपुर और खरगोन जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आये है, यहां बुरहानपुर के शाहपुर में सीएम ने दिवंगत सांसद की पंच धातु से बनी प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद सीएम पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने विद्यार्थियों के खातों में राशि डाली है।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम:

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि, नंदू भैया जैसे उत्तम नेता को हमने जल्दी खो दिया। आज उनकी प्रतिमा का शाहपुर में अनावरण हुआ है। उनकी प्रतिमा हमे सदैव प्रेरणा देती रहेगी। उनकी प्रेरणा से हम खंडवा, शाहपुर, बुरहानपुर, बागली के विकास के लिए सदैव प्रयत्न करते रहेंगे, पिछड़े वर्ग के मेरे बेटा-बेटियों की पढ़ाई में कोई परेशानी का न हो, इसके लिए आज मैंने सिंगल क्लिक के माध्यम से 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों के खाते में ₹300 करोड़ की राशि का अंतरण किया।

CM ने भाषण में बहना योजना के बारे में दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि, बहनों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं मैंने बनाईं। इस बार 12वीं में शासकीय स्कूल में टॉप करने वाली बेटी को ई-स्कूटी दी जाएगी। मैं वचन देता हूं कि बहनों की राखी का मान-सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों का सम्मान बढ़ाने की योजना है। गाँव-गाँव में शिविर लगाकर इस योजना के फॉर्म भरे जाएंगे।

  • मैंने बचपन में बेटियों के साथ भेदभाव होते देखा था, जब मुख्यमंत्री बना तो बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना समेत अनेक योजनाएं बनाई। अब बहनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।

  • 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' के अंतर्गत गरीब और 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसान परिवार की पात्र सभी बहनों को इसका लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत बहनों को प्रतिमाह ₹1000 यानी प्रतिवर्ष ₹12000 की राशि प्रदान की जाएगी।

'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के 25 मार्च से आवेदन भरे जाएंगे। मार्च-अप्रैल में आवेदन भरे जाएंगे और मई में उनकी जांच होगी। 10 जून से ₹1000 आपके खाते में आना शुरू हो जाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज

BJP की सरकार 2 लाख 37 हजार छात्र-छात्राओं की भर रही है फीस

आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हमारे बच्चे ठीक से पढ़ें-लिखें और आगे बढ़ें, इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना लागू की और तय किया कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी सहित कहीं भी एडमिशन होने पर बच्चों की फीस हम भरवाएंगे। मेरे बेटा-बेटियों यदि तुम्हारे पास प्रतिभा और क्षमता है तो तुम्हे किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। तुम्हारी फीस मामा भरवाएगा। BJP की सरकार इस बार 2 लाख 37 हजार छात्र-छात्राओं की फीस भर रही है।

सीएम शिवराज ने कही ये बातें

  • आज बुरहानपुर से तय कर रहा हूं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब बेटियों को चेक देंगे, ताकि वह उससे अपने हिसाब से सामान खरीद सके

  • आज मेरी लाड़ली बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मैं ये संकल्प लेता हूं कि इस राखी का मान और बहनों का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा

  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने का चमत्कार बुरहानपुर में हुआ। पानी का स्तर सदैव ठीक बना रहे, इसके लिए हमने ₹1400 करोड़ लागत की एक योजना स्वीकृत की है जो जल स्रोतों को कभी खत्म नहीं होने देगी और बुरहानपुर को सदैव पानी देगी।

  • भाजपा की सत्ता के सिंहासन पर बैठने के लिए नहीं है। हमारी सरकार गरीबों, किसानों एवं समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए है। नशे पर नैतिक प्रतिबंध लगाने के लिए हम 1 अप्रैल से सारे अहाते बंद कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co