मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में दिए गए चौपासनी के योगदान को सदैव याद किया जाएगा: CM
MP News: एमपी में जयंती और पुण्यतिथि का दौर जारी है इस बीच ही आज छगनराज चौपासनी वाला की जयंती है, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी छगनराज चौपासनी वाला (Chaganraj Chopasani Wala) की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।
छगनराज चौपासनी की जयंती पर CM ने ट्वीट कर लिखा-
आज छगनराज चौपासनी की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी छगनराज चौपासनी वाला जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में दिए गए आपके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
राजस्थान के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे छगनराज चौपासनी :
छगनराज चौपासनी वाला राजस्थान के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। छगनराज चौपासनी ने 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम' में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छगनराज चौपासनी वाला का जन्म 26 मई, 1912 ई. को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था।
बता दें, स्वतंत्रता सेनानी छगनराज चौपासनी वाला ने 26 जनवरी 1932 को जोधपुर की जूनी धान मंडी में पहली बार तिरंगा झंडा फहराया, इसके बाद इन्हें पुलिस के जुल्म का शिकार होना पड़ा और जेल भी जाना पड़ा वही छगनराज चौपासनी में 1934 ई में उसने दिल्ली की देशी राज्य परिषद् में जोधपुर राज्य की निरंकुश नीतियों को उजागर किया।
छगनराज जी प्रारम्भ से ही महात्मा गाँधी के रचनात्मक कार्यों में खुलकर भाग लेते थे।
सन 1932 से 1939 ई. तक छगनराज चौपासनी वाला जोधपुर के प्रसिद्ध आन्दोलनकारी बने रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।