जीवन को ज्ञान व संस्कार के प्रकाश से आलोकित करने वाले गुरुजनों को प्रणाम करता हूँ: CM शिवराज
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज देशभर में गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है। बता दें, आज के दिन सभी शिष्य अपने गुरू की पूजा करते है और आर्शीवाद लेते है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा को वेद व्याजी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा कहते हैं। वहीं, 'गुरु पूर्णिमा' के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने गुरुजनों के चरणों में प्रणाम किया है।
शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जीवन को ज्ञान व संस्कार के प्रकाश से आलोकित करने वाले श्रद्धेय गुरुजनों के चरणों में 'गुरु पूर्णिमा' पर कोटिश: प्रणाम करता हूँ। सत्य है कि, गुरु के आशीर्वाद से जीवन के दुःख, वेदना, असंतोष के अंधकार स्वतः ही समाप्त होकर सुख, शान्ति व आनंद के जागृत प्रकाश में परिवर्तित हो जाते हैं।"
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "जिसकी अमृतमय वाणी अज्ञानता रूपी सांसारिक विष को नष्ट कर देती है, उस महान ईश्वर रूपी गुरुवर को गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर मेरा सादर प्रणाम एवं समस्त देश-प्रदेशवासियों को इस पुनीत अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं।"
वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:
वहीं वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥ जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान से प्रकाशित करने वाले "गुरु" को "हमारी संस्कृति में देवतुल्य माना गया है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।"
कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट:
वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष| गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटे न दोष|| गुरु ज्ञान, शांति, भक्ति व शक्ति तक पहुंचने का मार्ग है। गुरु चरणों में बारम्बार नमन।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।