कमलनाथ लगातार MP का अपमान कर रहे, वे कह रहे हैं कि MP का मतलब मदिरा प्रदेश है: CM शिवराज
खजुराहो, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार को खजुराहो में स्मार्ट सिटी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी, साथ ही कांग्रेस के नेता कमलनाथ पर निशाना साधा।
खजुराहो हमारी कला की राजधानी है :
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज इन सभी खतरों से निपटना है तो एक बड़ा कारगर उपाय वृक्षारोपण है और इसलिए हम रोज वृक्षारोपण करते हैं। खजुराहो हमारी कला की राजधानी है।"
कमलनाथ जी को शर्म आनी चाहिए :
इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर निशाना साधते हुए यह बात भी कहीं- एक तरफ मध्य प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है लेकिन कमलनाथ जी लगातार मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि MP का मतलब मदिरा प्रदेश है। कमलनाथ जी को शर्म आनी चाहिए। ये प्रदेश की जनता का अपमान है और जनता इसको सहन नहीं करेगी।
तो वहीं, पौधारोपण करने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुबह-सुबह आज इनकी जयंती के मौके पर नमन किया-
स्वच्छता के प्रणेता, मानवता के सच्चे हितैषी, राष्ट्रीय समरसता के प्रतीक महान समाज सुधारक संत गाडगे महाराज जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। आपके ज्ञान का मंत्र और विचारों की ज्योत सदैव मानवता का कल्याण करती रहेगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अपना संपूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित करने वाले, संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह जी की जयंती पर उन्हें हमारा कोटि-कोटि नमन। मानवता की सेवा और कल्याण के लिए आपने जो राह दिखाई है, वह हम सभी का सदैव मार्गदर्शन करती रहेगी।
CM शिवराज
हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं पद्म भूषण से अलंकृत अमृतलाल नागर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
हिंदी के सुप्रसिद्ध उपन्यासकार एवं नाटककार, साहित्य वाचस्पति व पद्म भूषण से अलंकृत वृंदावनलाल वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।