सिंगरौली में कार्यक्रम
सिंगरौली में कार्यक्रम Social Media

सीएम ने सिंगरौली को दी कई बड़ी सौगातें, कहा- शहर के विकास के लिए धनराशि देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: आज सिंगरौली में 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में सहायता राशि वितरण एवं अन्य शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया है, इस दौरान CM ने कई बातें कही

सिंगरौली, मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली में 'मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में सहायता राशि वितरण एवं अन्य शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली पहुंचे, यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने उनका स्वागत किया। यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को नि:शुल्क भू-खंड के पट्टे भेंटकर शुभकामनाएं दी है।

सिंगरौली में सहायता राशि वितरण एवं अन्य शिलान्यास कार्यक्रम

यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों द्वारा घर से लाए हुए भोजन को बड़ी आत्मीयता के साथ बैठकर ग्रहण किया। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सिंगरौली में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, मु. किसान कल्याण योजना अंतर्गत सहायता राशि वितरण व शिलान्यास कार्यक्रम का कन्यापूजन कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अब सिंगरौली में 248 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से प्रारंभ हो जायेगा। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको कहीं और बाहर नहीं जाना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा- आज मुझे सन् 2008 याद आ रहा है जब मुख्यमंत्री बनने के बाद सिंगरौली आया था तो यहाँ के लोगों ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार में सिंगरौली के साथ न्याय नहीं हुआ। सिंगरौली सारी योग्यताएं रखता है, इसे जिला बनाओ। हमने इसे स्वीकार किया। सिंगरौली में विकास के जो काम किए भाजपा की सरकार ने किए। सवा साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन उन्होंने सिंगरौली के विकास में एक पत्थर तक नहीं लगाया।

सिंगरौली में माइनिंग कॉलेज खोलकर हम अपने युवा बेटे-बेटियों को स्किल्ड करेंगे, ताकि माइनिंग के क्षेत्र में आपको रोजगार मिले।

मुख्यमंत्री शिवराज

आज 421 एकड़ जमीन प्रदेश के गरीबों में बांटी जा रही है: CM चौहान

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज 421 एकड़ जमीन प्रदेश के गरीबों में बांटी जा रही है, यही सामाजिक न्याय है। राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहा है। अब सरकार मेधावी बच्चों को पढ़ाने की फीस देगी। जिनकी सालाना आय 8 लाख तक है उनके बच्चों की फीस सरकार भरेगी।

  • अंग्रेज तो चले गए मगर कांग्रेस ने अंग्रेजी हमारे सिर पर डाल दिया, उच्च शिक्षा अंग्रेजी में होगी, गरीब किसान का बेटा-बेटी क्या अंग्रेजी जानता है? ये षडयंत्र था कि अगर हिंदी में हो गई तो गरीब के बच्चें भी आगे बढ़ जाएंगे।

  • अंग्रेजी लाद दो ताकि बड़े लोगों के बच्चें बड़े पदों पर हों। अंग्रेजी कोई योग्यता का प्रमाण नहीं है, योग्यता किसी भी भाषा में हो सकती है। मध्य प्रदेश ने तय किया कि राज्य में उच्च शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com