राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर बोले सीएम शिवराज, आइए हम सभी नेत्रदान का संकल्प लें और दूसरों को भी प्रेरित करें
हाइलाइट्स-
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आज।
25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है।
लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
भोपाल, मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में नेत्रदान पखवाड़ा की शुरुआत आज शुक्रवार से की जाएगी। आठ सितंबर तक चलने वाले पखवाड़े के तहत लोगों को नेत्रदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है।
शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "नेत्रदान है महादान" आपके बाद आपकी आंखें किसी के जीवन को नई रोशनी दे सकती है। इस "राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा" पर आइए, हम सभी नेत्रदान का संकल्प लें और दूसरों को भी इस नेक कार्य के प्रति प्रेरित करें।"
बता दें कि, भारत में लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने तथा नेत्र प्रत्यारोपण या नेत्रदान से जुड़े विभिन्न भ्रमों को दूर करने के उद्देश्य से हर साल से 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है। ये वो दिन हैं, जब आम जनता को मृत्यु के बाद नेत्रदान की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जाता है। नेत्रदान पर राष्ट्रीय पखवाड़ा राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत है। निस्संदेह, दृष्टि का उपहार अमूल्य है और सभी इंद्रियों में सबसे नाजुक है।
जानकारी के लिए बता दें, नेत्रदान पखवाड़े का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता पैदा करना और कॉर्निया की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को भरना है। भारत में लाखों लोग अपनी दृष्टि बहाल करने के लिए कॉर्निया प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा में हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।