शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है: सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSudha Choubey - RE
Submitted By :
Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्‍ट्र में हुए घटनाक्रम पर दी प्रतिक्रिया

  • सीएम ने कहा- अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है

  • अजित पवार ने विधायकों के साथ मिलकर मिलाया एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ

भोपाल, मध्य प्रदेश। महाराष्ट्र में एनसीपी के बीच हुए दो गुटों को लेकर कई राजनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस मुद्दे पर बयान जारी किया है। उन्होंने महाराष्‍ट्र में हुए घटनाक्रम पर कहा कि, महाराष्‍ट्र में विपक्ष लगभग समाप्‍त हो गया है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्‍ट्र में हुए घटनाक्रम को लेकर कहा कि, "जैसी करनी होती है वैसी भरनी होती है, ये कर्मों का परिणाम है। जैसी करनी, वैसी भरनी..."कर्म प्रधान विश्व करी राखा। जो जस करहि सो तस फल चाखा।।" उन्होंने आगे कहा कि, "शिवसेना भी गई, एनसीपी भी गई, अब विपक्ष महाराष्ट्र में लगभग खत्म है। देश तो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पीछे खड़ा है।"

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है। अलग-अलग भ्रष्टाचार करने वाले, बेईमानी करने वाले, समान सवार्थों के कारण कि कहीं पकड़े न जाएं, इकट्ठे हो रहे हैं, जब ऐसा गठबंधन होता है तो बेमेल होता है। वैचारिक नहीं होता है और इसमें जो अच्छे लोग होते हैं वो बेचैन हो जाते हैं। ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसे हैं जो राष्ट्र के हित में फैसला करते हैं।"

जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी दो भागों में बंट गई है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने करीब 30 से ज्यादा विधायकों के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार से हाथ मिलाया और खुद डिप्टी सीएम बन गए हैं। अजित पवार के साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co