प्रधानमंत्री की ग्लोबल लीडरशिप में होने वाला G20 का आयोजन विश्व कल्याण का सर्वोत्तम उदाहरण बनेगा: CM
इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहभागिता की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र, प्रदेश के मंत्री व देश-विदेश की गणमान्य हस्तियां उपस्थित हैं।
Valedictory Session of of Global Investors Summit 2023
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरे मित्रों, बिदाई की बेला आ गई है, लेकिन जिन निवेशक मित्रों ने इन्टेंशन ऑफ इन्वेस्ट दिये हैं, उनको छोड़ूंगा नहीं और जिन्होंने नहीं दिये हैं, उन्हें भी छोड़ने वाला नहीं हूं। हमने आपको प्रेम व स्नेह के बंधन में बांधा है। इंदौर में दुनिया के 84 देशों से लोग मिले, ऐसा लग रहा था कि हम सभी परिवार हैं। मैंने सबसे मिलने की कोशिश की लेकिन मैं माफी चाहता हूं कि सब से नहीं मिल पाया। मैंने यथासंभव कोशिश की कि कोई निराश ना जाए।
मुख्यमंत्री बोले- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व विजनरी लीडरशिप और सदैव उनके साथ तथा केंद्रीय मंत्रियों के सहयोग से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रसन्नता है कि, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 भागीदार देश जापान, कनाडा, नीदरलैंड, गयाना, मॉरीशस, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, सूरीनाम, पनामा, फिजी सब ने अपने स्टाल भी लगाए। मैं उन सब को धन्यवाद देता हूं। इंदौर से मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। एक अद्भुत वातावरण है, विश्वास का वातावरण है, निवेश की आयडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश।
सीएम ने बताया कि, 35 देशों के राजदूत, काउंसलेट जनरल या डिप्टी चीफ ऑफ मिशन उपस्थित रहे। 84 देशों ने भागीदारी की, 447 अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 अंतर्राष्ट्रीय खरीददार और 5000 से भी ज्यादा डेलीगेट्स शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और एक सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास को एक निर्णायक गति देकर ही रहेंगे, प्रधानमंत्री की ग्लोबल लीडरशिप में होने वाला G20 का आयोजन विश्व कल्याण का सर्वोत्तम उदाहरण बनेगा।
प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन, उनकी लीडरशिप, हमारे केंद्रीय मंत्रियों का सहयोग, हम कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चले।
मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। टीम मध्यप्रदेश आपके साथ खड़ी रहेगी।
मेरे निवेशक मित्रों, निरंतर संवाद, सतत सहयोग, नीति अनुसार हर सुविधा, निश्चित समय सीमा में स्वीकृतियां, डेडिकेटेड हेल्पलाइन, सिंगल विेंडो सिस्टम, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय जैसी सुविधाएं देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।