केरल के मलप्पुरम में हुए हादसे पर सीएम ने दुख जताया है
केरल के मलप्पुरम में हुए हादसे पर सीएम ने दुख जताया हैSudha Choubey - RE

केरल के मलप्पुरम में हुई दुर्भाग्‍यपूर्ण नाव दुर्घटना अत्‍यंत दुखद एवं हृदयविदारक है: सीएम शिवराज

केरल के मलप्पुरम में हुई दुर्भाग्‍यपूर्ण नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास रविवार शाम एक हाउसबोट पलट गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। बताया जा रहा है कि, नाव में 40 लोग सवार थे। हालांकि, राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने नाव में सवारों के सही आंकड़े होने से साफ इनकार कर दिया। केरल के मलप्पुरम जिले में हुए इस हादसे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत मध्य के कई नेताओं ने दुख जताया है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल के मलप्पुरम जिले में हुए इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "केरल के मलप्पुरम में हुई दुर्भाग्‍यपूर्ण नाव दुर्घटना अत्‍यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।।। ॐ शांति ।।"

वीडी शर्मा ने कही यह बात:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "केरल के मलप्पुरम जिले के तनूर में हुई नाव पलटने की दुःखद घटना में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

विश्वास सारंग ने कही यह बात:

वहीं, विश्वास सारंग ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "केरल के मल्लपुरम में नाव हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कही यह बात:

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "अत्यंत हृदयविदारक !!! केरल के मलप्पुरम जिले में तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर एक नाव के पलटने से 22 लोगों की डूबने से मृत्यु को प्राप्त होने के समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं इस दुःख की घडी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co