खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया: CM
खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया: CMSocial Media

आज मैं खाली हाथ नहीं आया...खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया हूं: CM

खरगोन, मध्यप्रदेश: खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा- आज खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज लाया हूं, कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज छीनकर खरगोन के साथ धोखा किया था, वो छीनते हैं और भाजपा वापस लाती है।

खरगोन, मध्यप्रदेश। आज खरगोन में आयोजित जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए सौगातों का पिटारा खोला है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने और नवग्रह कॉरिडोर बनाने की घोषणा की।

खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि- आज मैं खाली हाथ नहीं आया, खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया हूं। खरगोन के नवग्रह कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ रु की राशि स्वीकृत की गई है, सिरवेल महादेव का भी कायाकल्प किया जाएगा। वही, सीएम बोले- जब पिछले दिनों खरगोन आया था तो यहां की जनता ने मेडिकल कॉलेज की मांग की थी। आज खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज लाया हूं। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज छीनकर खरगोन के साथ धोखा किया था, वो छीनते हैं और भाजपा वापस लाती है।

सीएम द्वारा खरगोन के मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख घोषणाएं

➡️ खरगोन में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा

➡️ खरगोन के नवग्रह कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत

➡️ सिरवेल महादेव मंदिर के कायाकल्प के लिए राशि स्वीकृत

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा- कमलनाथ ने कर्जमाफी का झूठा वादा करके किसानों को डिफाल्टर बना दिया। युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा किया। कन्यादान योजना की राशि न देकर बेटियों को धोखा दिया। गरीब, किसान, महिला और युवाओं को ठगने का पाप किया। भाजपा जो कहती है वह करती है। हमने खरगोन को मेडिकल कॉलेज और चारो तरफ सड़कों का वरदान दिया है कांग्रेस के शासनकाल में पता ही नहीं चलता था कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे।

  • कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया था वो छीनते हैं और भारतीय जनता पार्टी वापस लाकर देती है।

  • कांग्रेस के राज में बिजली के नाम पर अंधेरा था आज मुझे कहते हुए गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्‍यप्रदेश में बिजली के उत्पादन को बढ़ाकर 28 हजार मेगावॉट कर दिया है।

  • वो झूठ बोलते हैं, कमलनाथ की झूठी कर्जमाफी के वादे के कारण किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई, जो भाजपा सरकार ने उतारी।

बता दें, आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद JP Nadda के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन के मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री आज भारत ही नहीं पूरी दुनिया के अद्भुत नेता हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 साल पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री बोले- भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co