मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क रहने के लिये जमीन का पट्टा दिया जाएगा: सीएम

MP: नीलबड़ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा- मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत प्रदेश में गरीबों को रहने के लिये जमीन का पट्टा देकर जमीन दी जाएगी, 4 जनवरी को मैं अभियान शुरू कर रहा हूं।
 नीलबड़ में आयोजित कार्यक्रम
नीलबड़ में आयोजित कार्यक्रम Social Media

मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। इस दौरान सीएम ने 91 करोड़ की केरवा ग्रामीण पेयजल परियोजना, 64 करोड़ की विभिन्न सड़कों व PMAYU के तहत गरीबों के लिए 60 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक, महापौर एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

गरीबों को फ्री में रहने के लिये जमीन का पट्टा देकर दी जाएगी जमीन:

नीलबड़ में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में गरीबों को फ्री में रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन दी जाएगी, 4 जनवरी को मैं अभियान शुरू कर रहा हूं। वहीं सीएम बोले- जनता को अपने अधिकारों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत ना पड़े इसलिए हमने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया और उसके अंतर्गत भोपाल के हर वार्ड और पंचायतों में शिविर लगाकर 37 हजार नए हितग्राहियों के नाम जोड़े।

आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा: CM

सीएम शिवराज ने कहा कि, आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। वो लोग जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, जो जनता का हक मारते थे, जो गुंडागर्दी एवं दादागिरी करते थे। कांग्रेस व दिग्विजय सिंह ऐसे लोगों को खाद-पानी देते थे। हमने पूरे प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है, यह गरीबों की सरकार है। क्षेत्र के 96 गांवों के घरों में पाइपलाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाने का काम हम करेंगे, इससे मेरी बेटियों का पानी भरने में अब समय व्यर्थ नहीं होगा।

सीएम शिवराज ने कही ये बातें

  • मेरे बेटा-बेटियों, मध्यप्रदेश की धरती पर हमने तय कर दिया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराई जायेगी।

  • भाइयों और बहनों अपने बेटा-बेटियों की पढ़ाई की चिंता मत करना। अगर बेटा-बेटी पढ़ने में तेज हैं, उनका एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईआईटी में होता है, तो उनकी फीस उनके मम्मी-पापा नहीं, सरकार भरेगी

  • कांग्रेस गरीबों के हक छीनती थी। हमारी सरकार ने गरीब का हक गरीब को देने का काम किया। मुफ्त राशन, उज्ज्वला रसोई गैस से लेकर आयुष्मान कार्ड तक जितनी भी योजनाएं हैं, घर-घर जाकर लाभ देंगे।

  • मध्यप्रदेश में हमने तय किया कि बहन, बेटी को गलत नजर से देखने वाले, दुराचार करने वाले केवल जेल नहीं जायेंगे, बल्कि उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com