विकास यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है, यह जनकल्याण का महायज्ञ बन चुकी है: CM शिवराज
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सतना दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह और विकास यात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और यह बातें कहीं। दरअसल, आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में सतना में नवनिर्मित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण होगा, जिसके लिए अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से हो रही हैै।
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सतना दौरे को लेकर कहा- हमारा सौभाग्य है कि आज माता शबरी की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी सतना में कोल महाकुंभ में शामिल होंगे और सतना मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर राजीव गुप्ता जी और डॉक्टर लवली कौशल जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने टीबी के मरीजों के इलाज के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हुए खून की नली को ठीक किया।
विकास यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है। यह जनकल्याण का महायज्ञ बन चुकी है। विकास यात्रा में अब तक 34,176 लोकार्पण और 25,686 भूमिपूजन किए गए हैं। 7, 72,036 आवेदनों में से 6,51,064 का सकारात्मक समाधान किया जा चुका है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर रोज की तरह आज भी कांग्रेस नेता कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए यह बात कही कि, कमलनाथ जी ने संभाग स्तर पर कन्याओं के लिए आवासीय खेल स्कूल खोलने की घोषणा की थी। क्या एक भी आवासीय खेल स्कूल खोला? क्यों झूठ बोलते हो?अजूबा है कि शपथ दिला रहे हैं कि पिता सीएम बनेगा और पुत्र सांसद। मां-बेटे और पिता-पुत्र की कांग्रेस पार्टी न देश का भला कर सकती है, न प्रदेश का।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।