सीएम ने गणेश दामोदर की जयंती और नानक भील का  बलिदान दिवस
सीएम ने गणेश दामोदर की जयंती और नानक भील का बलिदान दिवसSocial Media

सीएम शिवराज ने गणेश दामोदर सावरकर की जयंती और नानक भील के बलिदान दिवस पर किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज गणेश दामोदर सावरकर की जयंती और नानक भील का बलिदान दिवस है, इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज क्रांतिकारी गणेश दामोदर सावरकर (Ganesh Damodar Savarkar) की जयंती और अमर शहीद नानक भील (Nanak Bhil) का बलिदान दिवस है, इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

बता दें, प्रसिद्ध क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर के बड़े भाई गणेश दामोदर सावरकर का जन्म 13 जून सन 1879 ई. में महाराष्ट्र राज्य के नासिक नगर के निकट भागपुर नामक स्थान में हुआ था। गणेश दामोदर सावरकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण सेनानी थे। वे स्वतंत्र्यवीर सावरकर के बड़े भाई थे। वे 'बाबाराव सावरकर' नाम से उपाख्य हैं।

वहीं, नानक भील अंग्रेज़ों का विरोध करने वाले क्रांतिकारी विचारों के व्यक्ति थे। 13 जून, 1922 को एक किसान सभा के दौरान अंग्रेज़ों ने उन्हें गोली मार दी। उनकी शहादत के बाद अंग्रेज़ों की शासन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन आया और किसानों और आम जनता को राहत मिली और उनमें एक नवजागृति पनपी। अमर शहीद नानक भील की स्मृति में मूर्तियां स्थापित की गई और मेले का आयोजन होता है।

गणेश दामोदर सावरकर को जयंती पर नमन करता हूं : CM

गणेश दामोदर सावरकर की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती की सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले राष्ट्र के सच्चे सपूत, वीर सावरकर जी के अग्रज, गणेश दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। आपका जीवन सदैव राष्ट्र और समाज सेवा के लिए भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

नानक भील के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : CM

नानक भील के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- महान क्रांतिकारी, जनजातीय जननायक अमर शहीद नानक भील के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में दिया गया आपका योगदान व बलिदान सदैव भारतवासियों में देशप्रेम का संचार करता रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com