"युवा संवाद" कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को किया संबोधित

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज "युवा संवाद" कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शामिल हुए और विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के युवाओं से संवाद किया।
"युवा संवाद" कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान
"युवा संवाद" कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान Social Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज "युवा संवाद" कार्यक्रम रखा गया है, जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शामिल हुए और विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के युवाओं से संवाद किया।

बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान ने "युवा संवाद" कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हैं। शिवराज सिंह ने भोपाल में 'युवा संवाद' कार्यक्रम के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों के लिए डिजिटल 'डिजी लॉकर' सुविधा का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया।

सीएम शिवराज ने दिए छात्र-छात्राओं के सवाल के जवाब

Q

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान से छात्रा खुशी करवरिया ने पूछा कि, गरीब परिवारों के विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु सरकार की क्या योजनाएं हैं?

A

मुख्यमंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा कि, "मु.मेधावी विद्यार्थी योजना व संबल योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस भरवाई जाती है।"

Q

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 'युवा संवाद' कार्यक्रम में छात्रा कृतिका चौरसिया ने पूछा कि, परीक्षा में सफलता कैसे प्राप्त करें?

A

जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, "मेरे बच्चों तुम सबमें अपार क्षमताएं हैं। यदि आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी।"

Q

सीएम शिवराज सिंह चौहान से छात्रा कीर्ति सिंह ने पूछा कि, स्वरोजगार के लिए हमें सरकार कैसे मदद कर सकती है?

A

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 1 लाख से 50 लाख रुपये स्वरोजगार के लिए बैंक ऋण देते हैं व सरकार ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी देती है।"

Q

सीएम शिवराज सिंह चौहान से बुधनी की एक छात्रा निधि सिंह परिहार ने पूछा कि, #COVID19 के समय आप कितने तनाव में थे?

A

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि, चुनौतियां बड़ी थीं, लेकिन डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, जनता के सहयोग से हमने लड़ाई लड़ी और इसे नियंत्रित करने में सफल रहे।

Q

सीएम से रीवा की अंजलि शर्मा ने बताया कि, संगीत के क्षेत्र में मुझे माता-पिता ने आगे नहीं बढ़ने दिया और पूछा कि, हमें लड़कों की तरह अधिकार कब मिलेगा?

A

मुख्यमंत्री जी ने माता-पिता से अनुरोध करते हुए कहा कि, बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखरने दें।

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने "युवा संवाद" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "मेरे बच्चों, मैं खुशी बेटी के माध्यम से अपने सभी बच्चों से कहना चाहता हूं कि, तुम केवल मन लगाकर अपनी पढ़ाई करो, फीस की चिंता मामा पर छोड़ दो। मैं धन के अभाव को तुम्हारी राह में बाधा नहीं बनने दूंगा।"

सीएम शिवराज ने कहा कि, "कुछ माता-पिता यह सोचते हैं कि, बेटा बुढ़ापे की लाठी बनेगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि, बेटा बुढ़ापे में आपका सहारा बनेगा कि नहीं, मैं यह नहीं कह सकता, लेकिन बेटी जीवन की अंतिम सांस तक आपकी सेवा करेगी, मैं इसकी गारंटी दे सकता हूं।"

वहीं शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि, "मेरे बच्चों, जिंदगी में तनाव रहता ही है, इससे बचना है, तो योग और ध्यान करो। आप काम करो और उसके परिणाम के विषय में मत सोचो, यह मंत्र अपना लो, यही निष्काम कर्म योग है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com