मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानSocial Media

CM शिवराज ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों को गाड़ी में बिठाकर कराई स्मार्ट उद्यान की सैर और लगाए ये पौधे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों के साथ आज स्मार्ट उद्यान में खिरनी, बरगद और टिकोमा के पौधे लगाए।

भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने संकल्प के तहत रोजाना पौधरोपण करते हैं। वो चाहे कितना भी बिजी क्यों न हो पौधरोपण अवश्य करते हैं। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में खिरनी, बरगद और टिकोमा के पौधे लगाए।

शिवराज सिंह चौहान ने लगाये ये पौधे:

बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों के साथ आज स्मार्ट उद्यान में खिरनी, बरगद और टिकोमा के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, "मैं राज्य का प्रथम सेवक हूं। इस नाते मेरा कर्तव्य है कि, उन सब बच्चों के साथ त्योहारों पर शामिल रहूं, जो खुशियों के त्यौहार हैं और वे बच्चे इन त्योहारों को अपने जीवन के उदास क्षणों को भुलाकर प्रसन्नता से त्योहार मना सकें।"

CM शिवराज ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों को गाड़ी में बिठाकर कराई स्मार्ट उद्यान की सैर और लगाए ये पौधे
CM शिवराज ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों को गाड़ी में बिठाकर कराई स्मार्ट उद्यान की सैर और लगाए ये पौधेSocial Media

वहीं, रहमान और अन्य बच्चे जो आज पौधरोपण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शामिल थे, काफी भावुक थे। उन्होंने कहा कि, हमने माता पिता को खो दिया, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने कार में बैठाकर स्मार्ट उद्यान की सैर करवाई साथ में पौधा लगाने का मौका भी दिया।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री अनिल चंद्रशेखर सप्रे और सुश्री नीलम सक्सेना ने अपनी जन्म वर्षगांठ पर पौधे लगाए। श्रीमती अर्पणा सप्रे सेवा भारती संस्था के प्रतिनिधि श्री अनीश, श्रीमती अलका देशमुख, श्री अरविंद श्री नीरव प्रधान भी पौधरोपण में शामिल हुए। इसके अलावा श्री आशीष रत्नपारखी, श्री मनीष सक्सेना सुश्री चीकू और सुश्री कनक सक्सेना, राजगढ़ पौधरोपण के अवसर पर शामिल थी।

CM शिवराज ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों को गाड़ी में बिठाकर कराई स्मार्ट उद्यान की सैर और लगाए ये पौधे
CM शिवराज ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्‍चों को गाड़ी में बिठाकर कराई स्मार्ट उद्यान की सैर और लगाए ये पौधेSocial Media

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते रहते हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है, अभी तक वे कई पौधे लगा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com