भिंड में बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- "अगर कांग्रेस आ गई, तो न लाड़ली रहेगी और न बहना रहेगी"
हाइलाइट्स-
भिंड में आयोजित आमसभा को सीएम शिवराज ने किया संबोधित
सीएम ने कहा- अगर कांग्रेस आ गई, तो न लाड़ली रहेगी और न बहना रहेगी
कांग्रेस बेइमान पार्टी है, झूठ बोलने और भ्रमित करने वाली पार्टी है
CM Shivraj in Bhind: "कांग्रेस बेइमान पार्टी है, झूठ बोलने और भ्रमित करने वाली पार्टी है, कांग्रेस विकास विरोधी पार्टी है। अगर कांग्रेस आ गई, तो न लाड़ली रहेगी और न बहना रहेगी" ये बात आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश के भिंड में कही है।
जीवन में एक ही जिद और एक ही जूनून, जनता की सेवा और लोगों की भलाई: CM
बता दें, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भिंड में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और कहा कि, जीवन में एक ही जिद और एक ही जूनून, जनता की सेवा और लोगों की भलाई, सरकार बनने के बाद सभी लाड़ली बहनों को पक्के आवास के लिए पैसा देने के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर 450 में ही मिलेगा।
गांव-गांव, शहर-शहर गूंज रहा हर चप्पा-चप्पा विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़ने फिर आ रही है भाजपा
CM शिवराज
इससे पहले सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के मुरैना में आयोजित आमसभा को संबोधित किया और कहा कि, कांग्रेस की तरफ भूल कर भी नहीं देखना, आप सभी भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देना। यहां सीएम ने कहा था कि, मैं किसी भी बच्चे का भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। इसलिए हमने सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला किया। वही, आज श्योपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहन ने जनसभा के दौरान कहा था कि, हर 25-30 गाँव के बीच एक स्कूल बनाया जायेगा। बस का किराया भी आपका मामा भरेगा। अच्छे नंबर लाने पर लैपटॉप दिया जा रहा है। अब तो हम अच्छी रैंक लाने वालों को स्कूटी भी दे रहे हैं। कांग्रेस ने तो बच्चों से साइकिल भी छीन ली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।