दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम शिवराज
दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम शिवराजSudha Choubey - RE

दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे सीएम शिवराज, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री आज रात को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे। मुख्यमंत्री आज रात को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में कल 27 मई, शनिवार को मुख्यमंत्री प्रातः नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में वह राज्‍य सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्‍धियों के बारे में चर्चा करेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे।

28 मई रविवार को इस कार्यक्रम में होंगे शामिल:

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 मई, रविवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 28 मई रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज नीति आयोग द्वारा आयोजित सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल वापस आ जाएंगे। माना जा रहा है कि, दिल्‍ली में दो दिन के इस प्रवास के दौरान सीएम शिवराज पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से भी मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी में मची अंदरूनी खींचतान को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

सीएम शिवराज का आज का कार्यक्रम:

बता दें कि, इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज आज हाथ ठेला, फेरी वालों की पंचायत की सुबह 11.30 बजे समीक्षा करेंगे। सीएम हाउस में 29 मई को पंचायत बुलाई है। जिसमें पीएम स्व. निधि योजना के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। दोपहर 12 बजे छतरपुर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे। दोपहर 1:00 सीहोर के बकतरा जाएंगे, जहां वे स्थानी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें, सीएम शिवराज शाम 5:00 बजे कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शाम 6 बजे 31 मई को होने वाले सलकनपुर देवीलोक कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co