सीएम का बयान
सीएम का बयान Social Media

MP में 50 हजार करोड़ के निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा: CM

MP News: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में एक ही स्थान पर आया हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा 50 हजार करोड़ का निवेश है।

MP News: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, 14 सितंबर को बीना की इस पवित्र धरा पर एक नया इतिहास रचा जाएगा। प्रधानमंत्री 50 हजार करोड़ के निवेश की आधारशिला रखेंगे। एक बहुत बड़ी सौगात हमें मिल रही है। क्षेत्रवासी कल का दिन त्योहार और उत्सव के रूप में मनाएं। मैं मध्यप्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे प्रधानमंत्री का हृदय से स्वागत करता हूं।

मुख्यमंत्री बोले- मध्यप्रदेश में एक ही स्थान पर आया हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इस निवेश को लाने के लिए 15 हजार करोड़ की अलग-अलग सहूलियतें भी दी हैं, इस निवेश से केवल बीना ही नहीं, बल्कि खुरई, सागर, कुरवाई, सिंरोज, मुंगावली, बासौदा, विदिशा और आसपास का क्षेत्र ऐसा औद्योगिक हब बनेगा कि यहां रोजगार के अवसर सृजित होते चले जाएंगे।

पीएम मोदी कल मध्यप्रदेश में, राज्य को हजारों करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्यप्रदेश के अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राज्य को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जानकारी के अनुसार मोदी राज्य में औद्योगिक विकास को एक प्रमुख प्रोत्साहन प्रदान करने वाले कदम के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे।

लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाने वाली ये परियोजना लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। इससे देश की आयात पर निर्भरता कम होगी। ये परियोजना इस क्षेत्र में रोजगार के असंख्य अवसर पैदा करेगी। इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी नर्मदापुरम जिले में 10 अन्य परियोजनाओं, इंदौर जिले में दो आईटी पार्क, रतलाम जिले में एक औद्योगिक पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक क्षेत्रों की भी आधारशिला रखेंगे। ये नए औद्योगिक क्षेत्र शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगरमालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में स्थापित किए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co