कार्तिकेय ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया
कार्तिकेय ने कांग्रेस पर करारा पलटवार कियाPriyanka Yadav-RE

कांग्रेस के ट्वीट पर CM के बेटे कार्तिकेय का पलटवार- "आप राजनीति के लिए वह मुद्दे खोजें, परिवार नहीं"

MP Politics: मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय का बड़ा बयान सामने आया है, खुद को 'युवराज' कहे जाने से भड़के कार्तिकेय ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है।

MP Politics: चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है, कई नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में अब मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय ट्विटर पर कांग्रेस से भिड़ गए हैं।

कार्तिकेय चौहान और कांग्रेस के बीच ट्वीट वॉर जारी:

बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikey Singh Chouhan) और प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के बीच ट्वीट वॉर जारी है, कांग्रेस द्वारा ट्विटर पर की गई एक पोस्‍ट में कार्तिकेय को 'युवराज' की संज्ञा दिए जाने से भड़के कार्तिकेय ने पलटवार करते हुए परिवार पर हमला करने के बजाय मुद्दों पर राजनीति करने की सीख दे डाली।

खुद को 'युवराज' कहे जाने से भड़के कार्तिकेय सिंह चौहान

खुद को 'युवराज' कहे जाने से भड़के कार्तिकेय सिंह चौहान ने कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है, कार्तिकेय सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं है। आपकी पार्टी में कई युवराज हैं, शहज़ादे हैं। आपको तो कई बार युवराज युवराज बोलना पड़ता होगा , इसलिए आदतन यहाँ भी लिख दिया। ख़ैर ये छोड़िये BJP की वजह से आपकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करना सीखने की कोशिश करने लगी, हालाँकि वो आपसे होगा नहीं आपके DNA में नहीं है।

परिवार के बजाय मुद्दों पर राजनीति करें: कार्तिकेय

आगे कार्तिकेय ने कहा कि, वैसे सुना है बड़े भाई नकुलनाथ जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था?? मेरा समय बर्बाद करने के बजाय चुनाव लड़ने का प्रयास कीजिए। वैसे लगता नहीं, फिर भी उम्मीद करता हूँ कि आप राजनीति के लिए मुद्दे खोजेंगे, परिवार नहीं।

कांग्रेस ने किया था ये ट्वीट:

बीते दिनों कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था- हे! युवराज, माता-पिता के प्रति आदर हम सबके मन में है, लेकिन, आपको उन बहन-बेटियों को दर्द क्यों नहीं दिखता जिनके घर में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है। जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिता जी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी। आपको उन युवाओं का दर्द क्यों नहीं दिखता जो आपके पिता जी की सरकार में भर्ती के इंतज़ार में ओवरऐज होकर घर बैठ गये। आपको आपके पिताजी के शासनकाल में हुये व्यापम, ईटेंडर, कारम डैम, पोषण आहार, पुलिस भर्ती, पेसा समन्वयक भर्ती जैसे हज़ारों घोटालों पर अफ़सोस क्यों नहीं होता।

आपके पिताजी लोकतंत्र की हत्या कर कुर्सी पर बैठे हैं। आपको कभी इस बात पर अफ़सोस क्यों नहीं होता? आपके पिताजी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार बलात्कार में पूरे देश में नंबर वन आता रहा है, आपको अफ़सोस कब होगा?आदिवासियों पर अत्याचार में मध्यप्रदेश पूरे देश हमें नंबर वन है, ये आपको भी दिखता होगा ?

इसलिए अमेरिका रिटर्न युवराज से प्रार्थना है कि आप भी नारी सम्मान योजना का जमकर प्रचार प्रसार करें और अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिलायें व अपने पिताजी के जंगलराज से मध्यप्रदेश को मुक्ति दिलाने के लिये प्रभु हनुमान की नियमित उपासना करें।

कांग्रेस का ट्वीट
कांग्रेस का ट्वीट Social Media

जिसके बाद कार्तिकेय सिंह चौहान ने ट्वीट कर कांग्रेस और उनके माता-पिता के वीडियो पर टिप्पणी करने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की थी। इस दौरान कार्तिकेय ने ट्वीट में लिखा था- मेरी माँ 32 साल से पिताजी के पीछे उनकी ताकत बनकर खड़ी रही, सुख और दु:ख में उनका संबल बनीं, लेकिन कांग्रेस रिश्तों की पवित्रता, प्रेम, को नहीं समझती, वो हर बात में राजनीति देखती है। आखिर करें भी क्यों ना, चरित्र शब्द की समझ कांग्रेस के नेताओं को कम है। जनता की सेवा पिताजी के लिए पहला कर्तव्य है। परिवार के लिए उन्हें समय कम ही मिलता है, और ऐसे कुछ पल वो कभी-कभी साझा करते हैं, लेकिन कितनी गिरी है कांग्रेसी सोच कि राजनैतिक फायदे के लिए उसे भी निशाना बना रही है। बजरंग बली मेरे माता-पिता के इन खूबसूरत पलों को बुरी नज़र से बचायें।

कार्तिकेय सिंह चौहान का ट्वीट
कार्तिकेय सिंह चौहान का ट्वीट Social Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co