यात्रा पर पथराव के मामले में सीएम का बयान
यात्रा पर पथराव के मामले में सीएम का बयानSyed Dabeer Hussain - RE

जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में सीएम का बयान- MP की राजनीति शालीन, ऐसे 'हथकंडे' ना अपनाए कांग्रेस

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन व आशीर्वाद से कांग्रेस बौखला गई है।

हाइलाइट्स

  • जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव को लेकर सियासत गर्म हो गई

  • अब जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

  • इंदौर में सीएम ने कहा- MP की राजनीति शालीन है, कांग्रेस इस प्रकार के 'हथकंडे’ ना अपनाए

इंदौर, मध्यप्रदेश। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के बाद लगातार भाजपा के नेताओं के बयान सामने आ रहे है, अब नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा बयान सामने आया है।

इंदौर में सीएम ने कहा

इंदौर में सीएम ने कहा कि प्रदेश की राजनीति शालीन है, कांग्रेस इस प्रकार के ‘हथकंडे’ ना अपनाए और मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। इंदौर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन व आशीर्वाद से कांग्रेस बौखला गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले भी पत्थरों वाली बात कह रहे थे। इस प्रकार की बातों से संदेह पैदा होता है। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच के निर्देश दे दिये गए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

भाजपा भारी बहुमत से जीतने वाली है: CM

इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस को जान लेना चाहिये कि मध्यप्रदेश की राजनीति शालीन है, यहाँ पर इस तरह के हथकंडों के लिये कोई स्थान नहीं है। इस प्रकार के हथकंडों से कांग्रेस को सफलता नहीं मिलेगी। भाजपा भारी बहुमत से जीतने वाली है।

बता दें, नीमच जिले के मनासा क्षेत्र में कल देर शाम जन आशीर्वाद यात्रा के काफिले पर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव कर दिया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि वाहनों में सवार भाजपा नेता सुरक्षित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार रावली कुंडी क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल वाहनों पर पथराव किया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों ने तुरंत स्थिति को संभालने का प्रयास किया और विशेष वाहन में सवार वरिष्ठ नेताओं को सुरक्षित उतारकर सुरक्षा घेरे में ले लिया। इसके साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया गया। इसी बीच नीमच पुलिस ने इस मामले में कम से कम एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें एक पूर्व सरपंच भी शामिल हैं। वहीं वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co