सीएम का बयान- 'कांग्रेस पाखंड कर रही है, पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस ने धोखा दिया है'

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है, सीएम ने ओबीसी के आरक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर किए हमले।
सीएम का बयान-
सीएम का बयान-Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज विधानसभा शुरू होते ही महंगाई और OBC के आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा, प्रश्नकाल के दौरान OBC के आरक्षण, पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पूछे गए सवाल पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने यह मुद्दा उठाया, इसको लेकर सदन में हुआ हंगामा, सदन में हुए हंगामे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात।

कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने को लेकर कमलनाथ पर हमले करते हुए आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे बरकरार रखने के लिए क्या किया, इसका जवाब उन्हें देना चाहिये। CM चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में आरोप लगाया कि कांग्रेस पांखड कर रही है। पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस ने धोखा दिया है।

कमलनाथ को जवाब देना चाहिए कि 27% आरक्षण को बरकरार करने के लिए क्या किया, उन्होंने कहा कि स्टे कराने का षड्यंत्र किया गया। कांग्रेस का पाखंड हम चलने नहीं देंगे, पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

CM चौहान ने कहा

CM चौहान ने बयान देते हुए कहा

सीएम ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है और समाज को तोड़ने के प्रयास में लगी है। कल आदिवासियों को लेकर भ्रम फैलाया और आज पिछड़े वर्ग को भ्रमित करने का कांग्रेस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च 2019 को 14 से 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का तत्कालीन सरकार ने वचन दिया था। 10 मार्च को याचिका लगी और 19 मार्च को स्टे आ गया। 10 से 19 तारीख तक तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने अपना एडवोकेट जनरल तक न्यायालय में खड़ा नहीं किया।

बताते चलें कि, विधानसभा सत्र में हंगामे के बाद शिवराज सरकार और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन आदिवासी दिवस को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था वही दूसरे दिन प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में महंगाई और ओबीसी के आरक्षण मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें- MP विधानसभा का मानसून सत्र

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com