इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

कोचीन से दिल्ली जा रही उड़ान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते किया गया डायवर्ट
 इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल डायवर्ट किया गया।
इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल डायवर्ट किया गया।social media

भोपाल। कोचीन से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2407 को एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते शुक्रवार को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। जिसकी यहां सुरक्षित लैंडिंग हो गई।

एयरलाइंस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट कोचीन से शुरू हुई, जिसे मेडिकल इमरजेंसी के कारण भोपाल डायवर्ट किया गया। एयरलाइंस के मुताबिक कोचीन से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2407 को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण भोपाल की ओर मोड़ दिया गया है। वही भोपाल हवाईअड्डे की ओर से बताया गया कि भोपाल में उतरने के बाद, हवाईअड्डे की टीम ने बिना एक सेकंड बर्बाद किए, तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे निकटतम अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया गया।

एक दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट भी की गई थी डायवर्ट:

एक दिन पहले भी एयर इंडिया एक्सप्रेस कीकालीकट से दम्मम जाने वाली फ्लाइट उड़ान भरने के दौरान जमीन से टकरा गई थी, जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम की ओर डाइवर्ट कर दिया गया था। इसके पूर्व ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई थी, जिसके चलते विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।

इस घटना पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोझिकोड से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 385 एयरपोर्ट पर उड़ान भरते वक्त संदिग्ध टेल स्ट्राइक का शिकार हो गई। इसके चलते विमान को तिरुवनंतपुरम की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में 168 यात्री सवार थे और दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर विमान तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतरा और यात्रियों को विमान से उतारा गया। इसके बाद इन यात्रियों को एक वैकल्पिक उड़ान से दम्मम भेजने की व्यवस्था की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com