कलेक्टर आशीष सिंह ने किया निरीक्षण
कलेक्टर आशीष सिंह ने किया निरीक्षण Social Media

कलेक्टर आशीष सिंह ने चुना भट्टी से गोल चौराहे तक निर्माणधीन कोलार रोड का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहें हैं। ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण किया।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहें हैं। ऐसे में कलेक्टर आशीष सिंह ने कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को निर्देश दिए कि, चुना भट्टी से कोलार चौराहे तक बनने वाली 30 मीटर की रोड के लिए जगह की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि पर निर्मित दुकान मकानों पर लाल निशान लगाएं और अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई शुरू करे।वहीं, एसडीएम टी टी नगर श्री श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि, नगर निगम के साथ मिलकर दोनो और से अतिक्रमण हटाए।

कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि, "कोलार चौराहे से गोल चौराहे तक 32 मीटर की रोड बनना है, इसके लिए भी जमीन की आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि पर लाल निशान लगाकर कोलार एसडीएम अतिक्रमण हटाने की कर्रवाई करे। इसके साथ ही यदि 32 मीटर दायरे मे निजी भूमि आ रही है, तो नगर निगम आयुक्त भूमि स्वामी को अतिरिक्त एफ ए आर और टी डी आर देने के प्रस्ताव पर चर्चा कर सिक्स रोड निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराए।"

कलेक्टर आशीष सिंह ने चुना भट्टी से गोल चौराहे तक निर्माणधीन कोलार रोड का किया निरीक्षण
कलेक्टर आशीष सिंह ने चुना भट्टी से गोल चौराहे तक निर्माणधीन कोलार रोड का किया निरीक्षण Social Media

निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे उपस्थित:

कलेक्टर आशीष सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त, एसडीएम संजय श्रीवास्तव और क्षितिज शर्मा, पीडब्ल्यूडी ई और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ठेकेदार को निर्देश दिए है कि, "नवंबर से पहले 15 किमी के सिक्स रोड का निर्माण पूर्ण करना है। इसके लिए एक साइड से तीन जगह काम शुरू किया जाए जिससे एक साइड के रोड का काम दो माह में पूर्ण किए जा सके। एक रोड निर्माण के बाद दूसरे साइड के रोड का निर्माण काम शुरू हो और यातायात भी अवरुद्ध नहीं हो। रोड निर्माण की गति को बढ़ाया जाए और अतिक्रमण को हटाने की कर्रवाई भी एसडीएम तुरंत शुरू करे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com