Congress Expressed Opposition to Bhawar Singh ShekhawatRaj Express
मध्य प्रदेश
कांग्रेस तुझसे बेर नहीं,भाजपाई आयातित नेता की खेर नहीं, कांग्रेसियों द्वारा भवर सिंह शेखावत का विरोध...
Congress Expressed Opposition to Bhawar Singh Shekhawat: नेता शेखावत के कांग्रेस में शामिल होंने की चर्चा तेज हुई है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका बैनर और पोस्टर चस्पा करके विरोध किया है।
Congress Expressed Opposition to Bhawar Singh Shekhawat: भोपाल। कांग्रेस तुझसे बेर नहीं, भाजपाई आयातित नेता की खेर नहीं यह स्लोगन मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के नेता भवर सिंह शेखावत के लिए बनाया गया है। दरअसल, नेता शेखावत के भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होंने की चर्चा तेज हुई है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका बैनर और पोस्टर चस्पा करके विरोध किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।