कांग्रेस MLA ने दी सफाई
कांग्रेस MLA ने दी सफाईSocial Media

कांग्रेस MLA ने दी सफाई, कहा- जन्मदिन पर खिलौने वाली बंदूक से की थी हवाई फायर

अनूपपुर, मध्यप्रदेश: कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में गृहमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक ने दिय ये सफाई।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहराने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई और जश्न में फायरिंग को लेकर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने ये सफाई दी है।

फायरिंग मामले पर बोले कांग्रेस विधायक सुनील सराफ

फायरिंग मामले में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने सफाई दी है। कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने कहा कि, नए साल में अपने जन्मदिन पर खिलौने वाली बंदूक से हवाई फायर किया था। इस मामले में मैं जांच के लिए तैयार हूं। जितने कारतूस मुझे इश्यू हुए उन सबका रिकॉर्ड मेरे पास है। वहीं भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, BJP हर जगह जल्दबाजी दिखाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुनील जायसवाल का एक वीडियो

बता दें, नए साल की शुरूआत होते ही कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में विधायक सुनील सराफ मैं हूँ डॉन मैं हूँ डॉन की धुन पर गोलियां दागते नजर आ रहे है। सुनील सराफ , नये वर्ष के कार्यक्रम में रिवाल्वर से हवाई फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आज डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि, कांग्रेस विधायक द्वारा पिस्टल लहरा कर डांस करने से कोई भी अनहोनी हो सकती थी। अनूपपुर एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का बयान सामने आया है।

कांग्रेस MLA ने दी सफाई
नए साल में अपने जन्मदिन पर कांग्रेस MLA ने की फायरिंग, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com