विधायक घोटाला : MLA बोले-प्रलोभन से करवा रही बीजेपी दल बदल राजनीति

भोपाल, मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव-प्रलोभन दिए जाने का ठोका दावा, कहीं ये बातें।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर कांग्रेस विधायकों का दावा
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर कांग्रेस विधायकों का दावाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में एक ओर बीती रात के सियासी ड्रामे को लेकर दोनों पक्ष के नेताओं के बीच घमासन मचा हुआ है वहीं मामले के कई पहलू सामने आ रहे हैं जिसमें अब कांग्रेस के विधायकों के दावों का खुलासा हो रहा है। कांग्रेस विधायकों ने खुलासा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्हें बीजेपी के ओर से पार्टी में आने के लिए पैसे और मंत्री पद देने की पेशकश की गई थी।

कांग्रेस विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर साधा निशाना

इस संबंध में उज्जैन के तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व मंत्री शिवराज द्वारा फोन पर मुझे 35 करोड़ रूपए का ऑफर दिया गया था, वहीं मंत्री बनाने की बात भी की गई थी, यह विगत दोनों पूर्व की बातें हैं। दो बार हुई बात में उन्होंने पूरा ध्यान रखने की बात कही थी और चुनाव में जिताने के बारे में भी कहा था। इस पर विधायक परमार ने चुनौती देते हुए कहा कि, पूर्व मंत्री शिवराज इस बारे में कसम खाकर सच बताएं। फिलहाल इस संबंध में मुख्यमंत्री कमलनाथ को जानकारी दे दी गई है।

कांग्रेस विधायक कुशवाहा ठोक चुके है दावा

इस संबंध में इससे पूर्व कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने भी बीजेपी द्वारा पैसे का ऑफर मिलने का खुलासा किया था। इसमें कांग्रेस विधायक कुशवाहा ने दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज, नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा के नामों का खुलासा किया था। जिसकी जानकारी विधायक ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह को दे दी है। इस पर आगे बताते हुए विधायक ने कहा कि, उक्त मंत्रियों के नाम पर 25 करोड़ नगद और मंत्री पद दिलाने की पेशकश किसी प्रमोद शर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा की गई थी। इतना ही नहीं इंदौर से आरएसएस के दो नेताओं ने भी संपर्क किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com