गृहमंत्री द्वारा कमलनाथ से सवाल किए जाने पर कांग्रेस ने किया पलटवार, कही ये बात
मध्यप्रदेश। कांग्रेस की ओर से कल जारी किए गए इस घोषणा पत्र में पीएफआई के साथ ही बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। बजरंग दल पर प्रतिबंध के कांग्रेस के वादे पर सियासत गरमा गई है। इस मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच वार-पलटवार और बयानबाजी का दौर जारी है। ऐसे में अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सवाल पर कांग्रेस में पलटवार किया है।
गृहमंत्री के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार-
कांग्रेस की ओर से कर्नाटक चुनाव के पहले बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा अपने घोषणा पत्र में शामिल करने के मामले में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने डॉ मिश्रा को एक पत्र लिखा है।
केके मिश्रा का बयान-
के के मिश्रा ने अपने पत्र में डॉ मिश्रा से पूछा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नेटवर्क के लिए मदद करने वाले बजरंग दल से जुड़े सतना के मुख्य आरोपी बलराम, जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तरप्रदेश जैसे पांच राज्यों में अपना नेटवर्क चला रहा था, क्या बजरंग दल इसी तरह की 'राष्ट्रसेवा। करता है?
पीयूष बबेले ने अपने ट्वीट में कहा
वहीं कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने अपने ट्वीट में कहा कि रतलाम में हनुमान की मूर्ति के सामने अश्लील नृत्य कराने वाली भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा में विश्व की सबसे बड़ी हनुमान की प्रतिमा लगाने वाले कमलनाथ से बजरंग दल को लेकर सवाल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकाशित कई खबरें पोस्ट करते हुए कहा कि सवाल करने से पहले गृह मंत्री डॉ. मिश्रा इन खबरों पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें। इनमें से कौन सा काम ऐसा है, जिसके लिए वे बजरंग दल की प्रशंसा करना चाहते हैं?
बता दें, आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रविरोधी संगठन के साथ ही बजरंग दल जैसे राष्ट्रसेवी संगठन पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इससे सभी धर्मप्रेमियों के मन में गहरी वेदना उत्पन्न हुई है। इसके साथ ही डॉ मिश्रा ने कमलनाथ से घोषणा पत्र के इस बिंदु पर अपनी प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया है। गृहमंत्री द्वारा कमलनाथ से सवाल किए जाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।