कांग्रेस प्रवक्ता शुक्ला ने थामा भाजपा का हाथ, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
MP Politics: चुनाव से पहले प्रदेश में दल-बदल का दौर शुरू जारी है ऐसे में आज फिर मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शिवम शुक्ला (Shivam Shukla) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता:
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यां से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्ला को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया, शुक्ला पूर्व में कांग्रेस के रीवा संभाग के प्रवक्ता थे।
शिवम शुक्ला ने कहा-
इस दौरान शिवम शुक्ला ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा किए जा रहे जनहितैषी योजनाओं एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि वह विगत तीन वर्षों से कांग्रेस में कार्य कर रहे थे, सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं के लिए कांग्रेस में संभावनाएं नहीं हैं, उनको दबाने का प्रयास किया जाता है।
बीते दिनों पूर्व MLA सत्यप्रकाश सखवार ने थामा था भाजपा का दामन
बता दें, एमपी में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है, कई नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले पूर्व विधायक सत्यप्रकाश सखवार ने भाजपा का दामन थामा था। मुरैना जिले से विधायक रहे कांग्रेस के नेता सत्यप्रकाश सखवार ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।