कांग्रेस ने कहा- BJP सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त
कांग्रेस ने कहा- BJP सरकार में कानून व्यवस्था समाप्तPriyanka Yadav-RE

मुरैना हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने CM शिवराज को घेरा, कहा- BJP सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त

MP: मुरैना में हुई दर्दनाक घटना को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है। इस मामले में आज फिर कांग्रेस ने बयान देते हुए सीएम शिवराज पर तंज कसा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुरैना जिले में जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग की। इस वारदात में गोली लगने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। कल मुरैना (Morena) में हुई ये दर्दनाक घटना को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है। इस मामले में आज फिर कांग्रेस ने बयान देते हुए सीएम शिवराज पर तंज कसा है।

शिव'राज में कानून व्यवस्था समाप्त: कांग्रेस

मुरैना हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने कहा- शिव'राज में कानून व्यवस्था समाप्त, मुरैना हत्याकांड के समय फरियादी सिहोंनिया थाना पहुंचकर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन पुलिस ने कहा अभी हमारे पास फोर्स नहीं है, लोग मरते हैं तो मर जाएं। शिवराज जी, किस बात के मुख्यमंत्री हैं आप?

मध्यप्रदेश में क़ानून का राज ख़त्म, दिनदहाड़े एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या; शिवराज जी, आपकी सत्ताहवस ने मध्यप्रदेश को क्या बना दिया

MP कांग्रेस

वही कल इस घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा था कि, यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्यवाही की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।

जानिए मुरैना हत्याकांड की पूरी खबर

यह घटना मुरैना ज़िले के पोरसा के ग्राम लेपा में हुआ है, जहां दो पक्षों में भीषण गोलीबारी हुई। इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com