ग्वालियर के मामले को लेकर कांग्रेस का तंज- "शिवराज, मध्यप्रदेश आपके कुकर्मों से शर्मिंदा है"

ग्वालियर में पैरों से चलने से लाचार एक बुजुर्ग को बहू ने चादर पर बैठाया फिर खींचकर अस्पताल ले जाना पड़ा। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है।
ग्वालियर के मामले को लेकर कांग्रेस का तंज
ग्वालियर के मामले को लेकर कांग्रेस का तंजSocial Media

मध्यप्रदेश। एमपी के ग्वालियर से एक मामला सामने निकलकर सामने आया है जहाँ महिला ने अपने ससुर को चादर पर बैठाया और चादर को खींचकर अस्पताल के बाहर तक ले गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्वालियर के इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-

ग्वालियर की घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश की शर्मसार करती तस्वीर, स्ट्रेचर के अभाव में एक बहू अपने ससुर को ज़मीन पर घसीटकर ले जाती हुई; शिवराज जी, प्रदेश आपके कुकर्मों से शर्मिंदा है।

जानिए पूरा मामला:

ये मामला ग्वालियर का है, जहां शुक्रवार को एक महिला ने ससुर को चादर पर बैठाया फिर घसीटते हुए ग्वालियर में नवनिर्मित अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि साइकिल से गिर जाने की वजह से बुजुर्ग श्री कृष्ण की पैर की हड्डी टूट गई, इस वजह से श्री कृष्ण ओझा चलने चलने से लाचार हो गए। ऐसे में पैरों से चलने से लाचार एक बुजुर्ग को जब स्ट्रेचर नहीं मिली तो बहू को मजबूरी में चादर का स्ट्रेचर बनाकर काफी दूर तक अपने ससुर को उसी चादर के सहारे खींच कर ले जाना पड़ा। जिस वीडियो अबहो रहा है

MP के सरकारी अस्‍पताल का हाल

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो को देखकर जहां लोग महिला की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं सरकारी अस्पतालों में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को जमकर कोस भी रहे है, दरअसल, शिवराज सरकार ने बीते सालों में इस जयारोग्य अस्पताल का पुनर्निर्माण करते हुए इसे 1 हजार बिस्तरों वाला और चिकित्सा की तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बनाने का दावा किया है, इस वीडियो ने प्रदेश सरकार के सरकारी अस्पतालों में मौजूद लापरवाही की पोल खोलकर रख दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com